India vs Pakistan: जुबान पर लगाम रखे पाकिस्तान, दुस्साहस किया तो…, मुनीर-बिलावल और शहबाज की धमकियों का भारत ने दिया जवाब

India vs Pakistan: भारत ने पाकिस्तान को जुबान बंद रखने की सलाह दी है. साथ ही ये भी चेतावनी दी है कि अगर कोई भी गलत कदम उठाया जाता है, तो उसका करारा जवाब दिया जाएगा.

By ArbindKumar Mishra | August 14, 2025 6:29 PM

India vs Pakistan: भारत ने पाकिस्तान को नयी दिल्ली के खिलाफ नफरती बयानबाजी नहीं करने की चेतावनी दी और कहा- किसी भी दुस्साहस के कष्टकारी परिणाम होंगे. पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर द्वारा भारत को परमाणु धमकी दिये जाने और बिलावल भुट्टो जरदारी की कुछ टिप्पणियों के बाद, विदेश मंत्रालय की यह प्रतिक्रिया आई है.

किसी भी दुस्साहस के दर्दनाक परिणाम होंगे : रणधीर जायसवाल

मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘‘हमने पाकिस्तानी नेतृत्व की ओर से भारत के खिलाफ लगातार की जा रही लापरवाह, युद्धोन्मादी और घृणास्पद टिप्पणियों से जुड़ी खबरें देखी है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए बार-बार भारत विरोधी बयानबाजी करना पाकिस्तानी नेतृत्व का जगजाहिर तौर-तरीका है.’’ विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पाकिस्तान को आगाह किया जाता है कि वह अपनी बयानबाजी पर संयम रखे क्योंकि किसी भी दुस्साहस के दर्दनाक परिणाम होंगे, जैसा कि हाल ही में देखने को मिला.’’