Pahalgam Terror Attack: आतंकियों की जानकारी देने पर मिलेगा बड़ा इनाम, पुलिस ने किया ऐलान, गुप्त रखा जाएगा नाम
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों का सुराग देने वाले को 20 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है. पुलिस ने कहा है कि जो भी आतंकियों की जानकारी देंगे उन्हें 20 लाख का इनाम मिलेगा. साथ ही उनकी पहचान भी गुप्त रखी जाएगी. पुलिस ने तीनों आतंकियों का स्केच भी जारी किया है.
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बल हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों की तलाश कर रही है. सुरक्षा बल लगातार बीहड़ों से लेकर अन्य जगहों पर आतंकियों की तलाश में जुटे हैं. आतंकियों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले की पुलिस ने पहलगाम हमले से जुड़े आतंकियों की सूचना देने वालों के लिए बड़े इनाम का ऐलान किया है. पुलिस ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों की सूचना देने पर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है.
20 लाख रुपये के इनाम का ऐलान
अनंतनाग पुलिस ने आतंकियों का पोस्टर भी जारी किया है. पुलिस ने कहा है कि जो भी आतंकियों का सुराग देगा उसे 20 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. पुलिस ने यह भी ऐलान किया है कि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी. पहलगाम पुलिस ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की नृशंस हत्या में शामिल आतंकवादियों को मार गिराने में सहायक सूचना देने पर 20 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की.
आतंकियों का स्केच जारी
अनंतनाग पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में कहा “इस कायरतापूर्ण कृत्य में संलिप्त आतंकवादियों को मार गिराने में सहायक सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.” इससे पहले दिन में, सुरक्षा एजेंसियों ने इस आतंकी हमले में शामिल होने के संदेह में बुधवार को तीन लोगों के स्केच जारी किया. दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहे जाने वाले पर्यटक स्थल पर मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला कर दिया था. हमले में 26 लोग मारे गए. मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे.
पुंछ में आतंकी घटनाओं में शामिल रहे हैं तीनों आतंकी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तीनों पाकिस्तानी संदिग्ध आतंकियों के नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा हैं. पुलिस ने बताया कि तीनों आतंकवादियों के कोड नाम भी थे. मूसा, यूनुस और आसिफ और ये तीनों पुंछ में आतंकी घटनाओं में शामिल थे. उन्होंने बताया कि हमले में जीवित बचे लोगों की मदद से रेखाचित्र तैयार किए गए हैं. (भाषा इनपुट के साथ)
Also Read: पहलगाम हमले के बाद भारत का बड़ा एक्शन, अटारी-बाघा बॉर्डर बंद, सिंधु जल समझौते पर रोक
