विधायक ने युवा शक्ति को हमेशा आगे बढ़ने का दिया संदेश

NAWADA NEWS.श्रीराज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से पर्यावरण के प्रति युवाओं की संवेदना को समर्पित युवा संवाद महोत्सव का आयोजन किया गया.

By VISHAL KUMAR | August 17, 2025 6:13 PM

युवा संवाद महोत्सव का आयोजन, हजारों की संख्या में युवा हुए शामिल

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय

श्रीराज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से पर्यावरण के प्रति युवाओं की संवेदना को समर्पित युवा संवाद महोत्सव का आयोजन किया गया. छात्र संघ के जिलाध्यक्ष कुंदन राय के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम की शुरुआत नवादा विधायक विभा देवी, जिला परिषद उपाध्यक्ष निशा चौधरी आदि ने की. अनिल प्रसाद सिंह ने विषय प्रवेश कराते हुए पूर्व राज्यमंत्री राजबल्लभ प्रसाद के संघर्षों और उनकी राजनीतिक विरासत की जानकारी दी. युवाओं ने विधायक विभा देवी के कार्यकाल की उपलब्धियों और राजवल्लभ प्रसाद के प्रयासों की खुलकर सराहना की. जेल से आने के बाद पूर्व श्रम राज्यमंत्री राजवल्लभ प्रसाद का नवादा में यह पहला सार्वजनिक कार्यक्रम हुआ. उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि नेता बनना सबसे कठिन कार्य है क्योंकि रियल नेता कभी भी झूठ और फरेब का सहारा नहीं लेता है. उन्होंने कहा की सत्य और निष्ठा के साथ जो भी कार्य करेगा उसे मेरा साथ हमेशा मिलता रहेगा. विधायक विभा देवी ने युवा शक्ति का अभिनंदन करते हुए हमेशा आगे बढ़ते रहने का संदेश दिया. छात्र नेता प्रतीक कुमार, दीपू कुमार, आरव कुमार, ज्योति कुमार, गोल्डन कुमार, विकास कुमार, मो नजरूल समेत दर्जनों युवाओं ने मंच से अपनी-अपनी बातों को रखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है