ऑपरेशन कावेरी : 360 भारतीय नागरिकों को लेकर जेद्दा से दिल्ली पहुंची फ्लाइट

सूडान की राजधानी खार्तूम में सूडानी सेना और अर्द्धसैनिक समूहों के बीच जंग तेज होने के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को जानकारी दी थी कि युद्धग्रस्त सूडान से अपने नागरिकों को निकालने के लिए सरकार की ओर से ऑपरेशन कावेरी की शुरुआत की गई है.

By Prabhat Khabar Print Desk | April 26, 2023 9:26 PM

नई दिल्ली : हिंसाग्रस्त सूडान से भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए सरकार की ओर से शुरू किए गए ‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत बुधवार को 360 लोगों को जेद्दा से रवाना किया गया विमान रात करीब 9 बजे दिल्ली पहुंच गया है. केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने विमान को जेद्दा से रवाना करने के बाद अपने ट्वीट में कहा कि ऑपेरशन कावेरी के तहत 360 भारतीय नागरिक नई दिल्ली आने के लिए जेद्दा हवाई अड्डे से रवाना हो गए हैं और वे जल्द ही अपने परिजनों के साथ दोबारा मिल सकेंगे.

सूडान में फंसे नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन कावेरी

सूडान की राजधानी खार्तूम में सूडानी सेना और अर्द्धसैनिक समूहों के बीच जंग तेज होने के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को जानकारी दी थी कि युद्धग्रस्त सूडान से अपने नागरिकों को निकालने के लिए सरकार की ओर से ऑपरेशन कावेरी की शुरुआत की गई है. ऑपरेशन कावेरी नाम से सूडान में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए केंद्र सरकार की ओर से एक बचाव अभियान की शुरुआत की गई है.

विदेश राज्यमंत्री ने जेद्दा से विमान को किया रवाना

विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने अपने एक ट्वीट में कहा कि जेद्दा हवाई अड्डे से 360 भारतीय नागरिकों को लेकर उड़ान भरने वाले विमान को विदा करते हुए खुशी हो रही है. वे जल्द ही अपनी मातृभूमि पर होंगे और अपने परिवारों से मिल सकेंगे. उन्होंने कहा कि सूडान से भारतीय नागरिकों को निकालने और उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए भारत सरकार ऑपरेशन कावेरी चला रही है.

Also Read: Operation Kaveri: सूडान में फंसे 278 भारतीयों को बाहर निकाला गया, मिशन में जुटा IAF C-130 एयरक्राफ्ट

सूडान में सैन्य विमान और युद्धपोत तैनात

भारत सरकार ने अपने नागरिकों को निकालने के लिए अपने सैन्य विमान और युद्धपोतों को तैनात कर रखा है. अनुमान है कि अब तक करीब 300 से लेकर 500 की संख्या में भारतीय नागरिकों को जहाज से निकाला जा चुका है और बाकी के लोगों को निकालने की प्रक्रिया जारी है. सरकारी सूत्रों ने बताया कि भारतीय नौसेना का आईएनएस तेग पोर्ट सूडान में अपने नागरिकों को जेद्दा लाने के लिए तैनात है. इससे पहले, आईएनएस सुमेधा से करीब 278 भारतीय जेद्दा पहुंचे थे. इसके बाद खबर यह भी आईएनएस तरकश ऑपरेशन कावेरी के तहत पोर्ट सूडान पहुंचने के करीब है.

Next Article

Exit mobile version