राहुल ही दे सकते हैं PM मोदी को टक्कर, बोले अशोक गहलोत- मुश्किल घड़ी में सोनिया ने दिया कुशल नेतृत्व

अशोक गहलोत ने कहा कि आज पार्टी खरगे के नेतृत्व में नई शुरुआत कर रही है. ऐसे में कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ता उनके साथ हैं. इस दौरान उन्होंने सोनिया गांधी की भी तारीफ करते हुए कहा की सोनिया गांधी ने 1998 के मुश्किल हालातों में कांग्रेस की जिम्मेदारी संभाली थी.

By Pritish Sahay | October 26, 2022 12:21 PM

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का एक बड़ा बयान सामने आया है. गहलोत ने कहा है कि राहुल गांधी ही पीएम मोदी को जवाब दे सकते हैं. गहलोत ने कहा कि आखिरी समय तक उन्हें पार्टी का अध्यक्ष बनाने की कोशिश की गई. वहीं, उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खरगे को बधाई भी दी. गहलोत ने कहा कि हम खरगे के साथ मिलकर पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगे.

पार्टी कर रही है नई शुरूआत: अशोक गहलोत ने कहा कि आज पार्टी खरगे के नेतृत्व में नई शुरुआत कर रही है. ऐसे में कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ता उनके साथ हैं. हम पार्टी को नई मजबूती देने के लिए तैयार हैं. इस दौरान उन्होंने सोनिया गांधी की भी तारीफ करते हुए कहा की सोनिया गांधी ने 1998 के मुश्किल हालातों में कांग्रेस की जिम्मेदारी संभाली थी. उन्होंने सफलता के अपने दायित्व का निर्वहन किया.

सोनिया गांधी से करेंगे मुलाकात: बता दें, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल होने दिल्ली आये हैं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पार्टी में सभी चाहते थे कि राहुल गांधी ही अध्यक्ष बनें. गहलोत ने कहा कि सिर्फ राहुल ही पीएम मोदी को टक्कर दे सकते हैं. बता दें, अशोक गहलोत आज सोनिया गांधी से भी मुलाकात करेंगे. 

Next Article

Exit mobile version