Odisha Rain Alert: बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर एरिया, आज पूरे ओडिशा में बारिश का अनुमान

Odisha Rain Alert: बंगाल की खाड़ी में दो निम्न दबाव वाले क्षेत्र बनने के मद्देनजर भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज ओडिशा के सभी 30 जिलों में बारिश का अनुमान जताया है.

By ArbindKumar Mishra | September 22, 2025 6:32 AM

Odisha Rain Alert: आईएमडी ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में ऊपरी वायु परिसंचरण के प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान एक कम दबाव का क्षेत्र बनने, जबकि 25 सितंबर के आसपास एक और ऐसी (कम दबाव का क्षेत्र) प्रणाली के अस्तित्व में आने की संभावना है. वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक संजीव द्विवेदी ने कहा, “यह प्रणाली पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ेगी और 26 सितंबर के आसपास दक्षिण ओडिशा-उत्तर आंध्र प्रदेश के तटों से लगे उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक अवदाब क्षेत्र बनने की संभावना है.” इस प्रणाली के 27 सितंबर के आसपास दक्षिण ओडिशा-उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों को पार करने का अनुमान है.

क्योंझर और मयूरभंज जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना

आईएमडी के अनुसार ओडिशा के क्योंझर और मयूरभंज जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने और गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका जताते हुए ‘ऑरेंज अलर्ट’ (कार्रवाई के लिए तैयार रहें) जारी किया है.

ओडिशा के इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी

विभाग ने कोरापुट, मलकानगिरी, रायगढ़ा, गजपति, गंजम, कंधमाल, कालाहांडी, सुंदरगढ़, बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश और गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका के मद्देनजर ‘यलो अलर्ट’ (सतर्क रहें) जारी किया है.

कटक, पुरी सहित इन जिलों में गरज के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना

आईएमडी ने कहा कि जाजपुर, कटक, पुरी, खुर्दा, नयागढ़, झारसुगुड़ा, बरगढ़, संबलपुर, देवगढ़, अंगुल, ढेंकनाल, सोनेपुर, बौध, नुआपाड़ा, बोलांगीर और नवरंगपुर जिलों में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान है.