NEET परीक्षा में लड़कियों से अंडरगारमेंट उतरवाने की बात ‘मनगढ़ंत’, NTA का दावा, जानें क्या है पूरा मामला

केरल के कोल्लम में नीट परीक्षा देने आई एक लड़की से अंडरगारमेंट्स उतरवाने की शिकायत दर्ज हुई थी. अब इस मामले में परीक्षा केन्द्र के अधीक्षक ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी को बताया गया है कि अंडरगारमेंट्स उतरवाने की शिकायत 'मनगढ़ंत' है और 'गलत इरादे' से की गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2022 3:25 PM

नीट परीक्षा (Neet Exam) में छात्राओं से अंडरगारमेंट्स उतरवाने के कथित मामले में एक तरफ जहां केरल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं अब परीक्षा केन्द्र के अधीक्षक ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) को बताया गया है कि केरल में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) में शामिल होने के लिए एक लड़की से अंडरगारमेंट्स उतरवाने की शिकायत ‘मनगढ़ंत’ है और ‘गलत इरादे’ से की गई है.

केरल के कोल्लम की है घटना

एनटीए के अधिकारियों के अनुसार, उन्हें इस संबंध में अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. केरल के कोल्लम जिले में 17 वर्षीय लड़की के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने एक टीवी चैनल को बताया कि उनकी बेटी ने नीट के बुलेटिन में बताए गए ड्रेस कोड के अनुरूप ही कपड़े पहने थे. इस बुलेटिन में अंडरगारमेंट्स के संबंध में कोई बात नहीं कही गई थी, लेकिन उनकी बेटी को परीक्षा में बैठने की अनुमति पाने के लिए अधोवस्त्र उतारने के लिए कहा गया. लड़की के पिता इस मामले को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के समक्ष ले जाना चाहते हैं.

Also Read: मार्गरेट अल्वा ने उप राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन किया दाखिल,जगदीप धनखड़ से है मुकाबला, इस दिन होगा मतदान
एनटीए का दावा, हमें कोई शिकायत नहीं मिली

इस संबंध में एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हमें कोई शिकायत और प्रतिवेदन नहीं मिला है. मीडिया रिपोर्ट में किए गए दावों के आधार पर केन्द्र के अधीक्षक और पर्यवेक्षक से तत्काल रिपोर्ट मांगी गई है. उन्होंने कहा, इस प्रकार की कोई घटना नहीं हुई है और दर्ज कराई गई शिकायत ‘मनगढ़ंत’ है और ‘गलत इरादे’ से की गई है. आपको बता दें कि 17 जुलाई, 2022 को देशभर में मेडिकल के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा यानि नीट यूजी का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा में 18 लाख से अधिक छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया था. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version