Nirmala Sitharaman: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के काफिले को रोकने की कोशिश

Nirmala Sitharaman: बता दें कि निर्मला सीतारमण जहीराबाद में अपनी यात्रा पूरी करने के बाद बांसवाड़ा जा रही थीं तभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले को रोकने की कोशिश की. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को देखकर काफिले का पीछा कर रहे भाजपा समर्थक उनसे भिड़ गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2022 6:20 PM

Nirmala Sitharaman: तेलंगाना के कामारेड्डी में शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के दौरे में अचानक से तनाव की स्थिति तब बन गई जब बांसवाड़ा शहर में अंबेडकर प्रतिमा चौराहे पर कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय वित्त मंत्री के काफिले को रोकने की कोशिश की. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज तेलंगाना दौरे पर थीं जिस दौरान यह घटना हुई.

बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प: बता दें कि निर्मला सीतारमण जहीराबाद में अपनी यात्रा पूरी करने के बाद बांसवाड़ा जा रही थीं तभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले को रोकने की कोशिश की. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को देखकर काफिले का पीछा कर रहे भाजपा समर्थक उनसे भिड़ गए. हालांकि पुलिस ने नाराज भाजपा समर्थकों को शांत कराया.

पीएम मोदी की तस्वीर गायब होने पर जताई नाराजगी: कामारेड्डी दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) की दुकानों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने दुकानों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर गायब होने पर नागरिक आपूर्ति विभाग और जिला कलेक्ट्रेट के अधिकारियों से सवाल किया.

Also Read: IAC Vikrant पर तैनात हैं मिग 29k और रोमियो हेलिकॉप्टर, इन फाइटर जेट्स को शामिल करने की भी है योजना

कोविड-19 टीकाकरण केंद्र का भी किया दौरा: कामारेड्डी में केंद्र द्वारा पीडीएस चावल की आपूर्ति पर भी उन्होंने जिला कलेक्टर से जानकारी ली. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने से जल्द से जल्द पूरी जानकारी उन्हें मुहैया कराने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने इलाके के एक कोविड-19 टीकाकरण केंद्र का भी दौरा किया और स्वास्थ्य कर्मियों से बातचीत भी की.

Next Article

Exit mobile version