अब मंत्री के साथ सेल्फी के लिए देने होंगे 100 रुपये, गुलदस्ते की जगह मांगी किताबें

madhya pradesh news उषा ठाकुर ने कहा, सेल्फी की वजह से ज्यादा समय बर्बाद हो जाता है. कई बार सेल्फी की वजह से बैठक में पहुंचने में कई दफ्तरों में देरी हो जाती है. सेल्फी लेने के लिए 100 रुपये लेने का फैसला लिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2021 2:49 PM

अब मंत्री के साथ सेल्फ लेने के लिए 100 रुपये देने होंगे. मध्यप्रदेश की संस्कृति मंत्री मंत्री उषा ठाकुर ने यह ऐलान किया है कि अब कोई भी उनके साथ सेल्फी लेता है तो उसके लिए 100 रुपये देने होंगे.

उषा ठाकुर ने कहा, सेल्फी की वजह से ज्यादा समय बर्बाद हो जाता है. कई बार सेल्फी की वजह से बैठक में पहुंचने में कई दफ्तरों में देरी हो जाती है. सेल्फी लेने के लिए 100 रुपये लेने का फैसला लिया गया है.

Also Read:
मानसून सत्र में किन मुद्दों को उठायेगी कांग्रेस ? संसद समूह का पुनर्गठन

उन्होंने कहा, संगठनात्मक दृष्टि से यह विचार किया गया है. हमारे यहं मंडल कार्यकारिणी है, जिस मंडल में जो जितनी सेल्फी लेंगा, वह 100 रुपय का शुल्क कोषाअध्यक्ष के पास जमा करेगा.

Also Read: Indian Railway Recruitment 2021 : रेलवे में स्टेशन मास्टर के लिए करें आवेदन, 25 जुलाई है अंतिम तारीख

सेल्फी लेने के बाद जो पैसे जमा होगा वह संगठन के काम आयेगा खंडवा में उन्होंने यह मत सामने रखा है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी कार्यक्रम में जाने पर फूलों का गुलदस्ता मिलता है. अगर इसकी जगह किताबों को भेंट कर सम्मान मिले तो और बेहतर होगा. यह किताब किसी के काम आ सकती है

Next Article

Exit mobile version