Nikki Yadav Murder Case: निक्की हत्याकांड के 5 आरोपियों को 2 दिन की रिमांड, मंदिर के पुजारी से पूछताछ

Nikki Yadav murder case निक्की हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने मुख्य आरोपी साहिल गहलोत के अलावा 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. उसके पिता को भी साजिश में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

By ArbindKumar Mishra | February 18, 2023 11:36 AM

निक्की यादव हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस ने बताया, आरोपी साहिल और निक्की की शादी अक्टूबर 2020 में नोएडा के एक मंदिर में हुई थी. साहिल का परिवार उनकी शादी से नाखुश था. साहिल के परिवार ने दिसंबर 2022 में उसकी शादी तय की और लड़की के परिवार से छुपाया कि साहिल ने निक्की से पहले ही शादी कर ली थी.

निक्की हत्याकांड में अबतक पांच की गिरफ्तारी

निक्की हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने मुख्य आरोपी साहिल गहलोत के अलावा 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. उसके पिता को भी साजिश में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

निक्की यादव हत्याकांड, मामले में गिरफ्तार 5 आरोपियों को कोर्ट ने दो दिन की रिमांड पर भेजा

निक्की यादव हत्याकांड मामले में गिरफ्तार 5 आरोपियों को पुलिस ने बीती रात कोर्ट में पेश किया था. जहां कोर्ट ने सभी आरोपियों को 2 दिन की रिमांड पर भेज दिया. पुलिस ने उस आर्य समाज मंदिर के पुजारी से भी पूछताछ की जहां निक्की की शादी हुई थी.

साहिल के पिता को निक्की की हत्या के बारे में पहले से थी जानकारी

साहिल के पिता वीरेंद्र सिंह को तब गिरफ्तार किया गया जब पुलिस ने पाया कि वह जानता था कि उसके बेटे ने निक्की की कथित तौर पर हत्या कर दी थी. उन पर IPC की धारा 120B (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी साहिल गहलोत के दोस्त, चचेरे भाई और भाई सहित 4 अन्य गिरफ्तार.

पुलिस साहिल गहलोत को कश्मीरी गेट में अपराध स्थल पर ले गई

दिल्ली पुलिस साहिल गहलोत को कश्मीरी गेट के उस अपराध स्थल पर ले गई जहां उसने कथित तौर पर अपनी प्रेमिका निक्की यादव की हत्या की थी. अधिकारी ने बताया कि गहलोत ने उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में अपनी 23 वर्षीय प्रेमिका निक्की यादव की एक कार में कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी थी.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

सूत्रों ने बताया कि पुलिस उस जगह के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और गहलोत के भाई आशीष को भी पूछताछ के लिए बुलाया है. आशीष की कार में गहलोत ने डेटा केबल से निक्की यादव का गला घोंटा था.

निक्की की हत्या के बाद आरोपी साहिल ने शव को रेफ्रिजरेटर में रखा था

निक्की यादव की कथित तौर पर हत्या करने के बाद साहिल गहलोत ने उसके शव को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली स्थित अपने ढाबे के एक रेफ्रिजरेटर में रख दिया था और उसी दिन दूसरी महिला से विवाह करने के लिए रवाना हो गया. यह घटना 14 फरवरी को तब प्रकाश में आई जब पुलिस ने हिरासत में लिए जा चुके आरोपी की निशानदेही पर रेफ्रिजरेटर से पीड़िता का शव बरामद किया.