New Rules In 2023: नए साल में पड़ सकती है ‘जेब’ पर मार! कई नियमों में हो सकता है बदलाव, जानिए क्या?

New Rules In 2023: इस बदलाव का सीधा प्रभाव आपके जेब पर पड़ने वाला है. जनवरी 2023 से कुछ जरूरी नियमों में बदलाव होने वाला है. क्रेडिट कार्ड, बैंक लॉकर, जीएसटी ई-इन्वॉयसिंग, सीएनजी-पीएनजी के भाव और गाड़ियों की कीमतों से जुड़े नियमों में ये बदलाव देखे जा सकते हैं -

By Aditya kumar | December 27, 2022 4:29 PM

New Rules In 2023: साल 2022 के खत्म होने के कुछ ही दिन बचे है. सभी लोग नए साल के स्वागत की तैयारी कर रहे है. नए साल के बेताबी से इंतजार कर रहे लोगों के लिए यह जानना जरूरी है कि आने वाले साल में आपको कुछ नए बदलाव का भी सामना करना पड़ सकता है. इस बदलाव का सीधा प्रभाव आपके जेब पर पड़ने वाला है. जनवरी 2023 से कुछ जरूरी नियमों में बदलाव होने वाला है. क्रेडिट कार्ड, बैंक लॉकर, जीएसटी ई-इन्वॉयसिंग, सीएनजी-पीएनजी के भाव और गाड़ियों की कीमतों से जुड़े नियमों में ये बदलाव देखे जा सकते हैं –

बैंक लॉकर से संबंधित जारी होंगे नए निर्देश

नए साल में RBI की ओर से बैंक लॉकर से संबंधित नए निर्देश जारी किए गए हैं. जारी निर्देश 1 जनवरी 2023 से लागू कर दिए जाएंगे. नियमों में बदलाव से बैंक अब ग्राहकों के साथ मनमानी नहीं कर पाएंगे और नए नियमों के मुताबिक अगर बैंक लॉकर में रखे सामान को कोई नुकसान पहुंचता है तो इसके लिए बैंक की जवाबदेही तय की जाएगी. इसके लिए बैंक और ग्राहकों के बीच एग्रीमेंट साइन होगा जो 31 दिसंबर तक के लिए वैध माना जाएगा.

क्रेडिट कार्ड के लिए लागू होंगे नए नियम

अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है तो आपके लिए 1 जनवरी 2023 से नए नियम लागू हो जाएंगे. नए नियम क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान करने पर मिलने वाले रिवार्ड पॉइंट से संबंधित है. बता दें कि नए साल में HDFC बैंक अपने क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट में बदलाव करने जा रहा है. क्रेडिट कार्ड में बचे सभी रिवॉर्ड पॉइंट का भुगतान 31 दिसंबर 2022 से पहले ही कर लें.

Also Read: Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमत में हुआ बदलाव? जानें अपने शहर का रेट

पेट्रोल व डीजल की कीमतों में होगा बदलाव!

दिसंबर महीने की आखिरी तारीख को तेल कंपनियां पेट्रोल व डीजल की कीमतों का मूल्यांकन करेगी और उम्मीदन 1 जनवरी 2023 से नई कीमतें लागू हो जाएगी. ऐसे में आशंका जतायी जा रही है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों के साथ-साथ LPG के घरेलू और कमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में भी बदलाव किया जा सकता है.

CNG-PNG की कीमतों में बदलाव

पेट्रोल और डीजल की कीमत के अलावा CNG और घरों की रसोई में इस्तेमाल होने वाली PNG गैस के भाव में भी बदलाव होने की उम्मीद जतायी जा रही है. बीते कुछ समय में राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास के इलाकों जैसे नोएडा, गाज़ियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है. ऐसे में कहा जा सकता है कि नए साल पर भी कुछ नया बदलाव देखने को मिल सकता है.

Also Read: CNG Price Hike: दिल्ली में CNG के दाम में 95 पैसे की बढ़ोतरी, वाहन में सफर करना हुआ महंगा

बढ़ सकती है वाहनों की कीमत

नए साल में वाहनों का खरीदारी करने का प्लान कर रहे हैं तो आपको यह जानना जरूरी हो जाता कि साल 2023 में गाड़ियां महंगी हो सकती है. एमजी मोटर, मारुति सुजुकी, ह्युंडई मोटर्स, होंडा, टाटा मोटर्स, रेनॉल्ट, ऑडी और मर्सिडीज-बेंच जैसी कई दिग्गज कंपनियों ने कीमत बढ़ाने की घोषणा की है. टाटा मोटर्स ने कहा है कि वह आगामी 2 जनवरी 2023 से अपने व्यावसायिक वाहनों की कीमत बढ़ाएगी. होंडा कंपनी ने भी कहा है कि वाहनों की कीमतों में 30 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version