NCP Crisis: ‘पावर’ की जंग में चाचा पर भारी पड़े भतीजे, देखें, शरद पवार गुट के MLA, सांसद, MLC की पूरी सूची

महाराष्ट्र के नये डिप्टी सीएम अजित पवार ने दावा किया है कि उनके समर्थन में एनसीपी के 30 से अधिक विधायक हैं. जबकि दूसरी ओर पार्टी संस्थापक शरद पवार की अगुवाई वाली बैठक में कुल 13 विधायक, 3 एमएलसी और 5 सांसद मौजूद थे.

By ArbindKumar Mishra | July 5, 2023 8:51 PM

महाराष्ट्र में अजित पवार के शिंदे-शिवसेना सरकार में शामिल होने से पार्टी में पैदा हुए संकट से जूझ रहे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने ताकत दिखाने के लिए बुधवार को मुंबई के वाईबी चव्हाण सभागार में अपने सदस्यों की एक बैठक की. वहीं दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने मुंबई एजुकेशन ट्रस्ट (एमईटी) बांद्रा में एनसीपी सांसदों, विधायकों, एमएलसी, जिला प्रमुखों और राज्य प्रतिनिधियों की बैठक की. हालांकि पावर की जंग में चाचा शरद पवार पर भतीजे अजित पवार भारी पड़ते नजर आये.

अजित पवार का दावा उनके समर्थन में 30 से अधिक विधायक

महाराष्ट्र के नये डिप्टी सीएम अजित पवार ने दावा किया है कि उनके समर्थन में एनसीपी के 30 से अधिक विधायक हैं. जबकि दूसरी ओर पार्टी संस्थापक शरद पवार की अगुवाई वाली बैठक में कुल 13 विधायक, 3 एमएलसी और 5 सांसद मौजूद थे. आइये शरद पवार गुट में शामिल समर्थकों की पूरी सूची देखें.

शरद पवार गुट के 13 विधायक

1. अनिल देशमुख- काटोल से विधायक

2. रोहित पवार- शरद पवार के पोते, वह कर्जत-जामखेड निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.

3. राजेंद्र शिंगणे- सिंदखेड राजा से विधायक

4. अशोक पवार- पुणे की शिरूर हवेली सीट से विधायक

5. किरण लहमटे- अकोले विधानसभा से विधायक

6. प्राजक्ता तनपुरे- राहुरी-नगर-पाथर्डी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं

7. बालासाहेब पाटिल- कराड उत्तर से विधायक

8. जितेंद्र अव्हाड- वर्तमान में महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता के रूप में कार्यरत हैं.

9. चेतन विट्ठल तुपे- हडपसर से विधायक.

10. जयंत पाटिल- वह 3 दशकों से अधिक समय से विधानसभा में इस्लामपुर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

11. राजेश टोपे- घनसावंगी से विधायक

12. संदीप क्षीरसागर- ये बीड विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं

13. देवेन्द्र भुयार- मोर्शी से विधायक

Also Read: Maharashtra Political Crisis: अजित पवार बने एनसीपी अध्यक्ष, शरद पवार को पद से हटाया, उम्र पर कसा तंज

शरद पवार गुट में शामिल 5 सांसद

1. श्रीनिवास पाटिल- सतारा निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सांसद

2. सुप्रिया सुले- शरद पवार की बेटी, वह वर्तमान में पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं. वह 2009 से बारामती से सांसद हैं.

3. अमोल कोल्हे- अभिनेता से राजनेता बने, वह शिरूर से लोकसभा के वर्तमान सांसद हैं.

4. फौजिया खान- महाराष्ट्र से राज्यसभा सदस्य.

5. वंदना चव्हाण- राज्य सभा सदस्य

शरद पवार गुट में शामिल 3 एमएलसी

1. शशिकांत शिंदे

2. बाबाजानी दुरानी

3. एकनाथ खडसे

अजित पवार बागी विधायकों के साथ शिंदे सरकार में शामिल

गौरतलब है कि रविवार को अजित पवार के पाला बदलने और एकनाथ शिंदे-भाजपा सरकार में डिप्टी सीएम के रूप में शामिल होने से एनसीपी में संकट पैदा हो गया है. पवार के साथ आठ अन्य एनसीपी विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली.

Next Article

Exit mobile version