स्कूल बंद के दौरान बच्चों की पढ़ाई पर न हो कोई रुकावट इसके लिए एनसीईआरटी जारी करेगा दिशा निर्देश

एनसीईआरटी के निदेशक एचके सेनापति ने बताया कि हमारी एक टीम घर पर बच्चों की पढ़ाई के लिए दिशानिर्देश तैयार कर रही है

By Sameer Oraon | March 26, 2020 11:38 AM

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के कारण देश के ज्यादातर स्कूल बंद है जिससे बच्चों की पढ़ाई रुकी हुई है. अब एनसीईआरटी ने इस समस्या को सुलझाने के लिए एक तकरकीब निकालने की सोच रहा है, ताकि बच्चों की पढ़ाई इस दौरान प्रभावित न हों.

दरअसल इस समस्या से निपटने के लिए एक दिशा निर्देश जारी करेगा, जो कि पहली से लेकर बारहवीं तक के विद्यार्थीयों के लिए जारी होगा. एनसीईआरटी के निदेशक एचके सेनापति ने बताया कि हमारी एक टीम घर पर बच्चों की पढ़ाई के लिए दिशानिर्देश तैयार कर रही है, इन दिशा निर्देशों को इस सप्ताह जारी कर दिया जाएगा.

उन्होंने यह भी बताया कि हमारे पास बहुत सारी अॉनलाइन सामग्री मौजूद है जो कि बच्चों को आगे पढ़ाई जारी रखने में मदद करेगा, उन्होंने आगे कहा कि हमारे पास ई पाठशाला, टीवी चैनल स्वयं प्रभा, पोर्टल स्वयं, निष्ठा आदि शामिल है. इसके अलावा बच्चे अभिभावक की मदद से क्या क्या कर सकते हैं इस पर भी विचार किया जा रहा है ये बातें निदेशक एचके सेनापति ने कही.

हालांकि एच के सेनापति ने कब से स्कूल खुलेंगे इस बारे में कोई जानकारी न होने की बात कही, उन्होंने कहा कि हम अप्रैल, मई और जून के हिसाब से बच्चों के लिए दिशा निर्देश तैयार कर रहे हैं ताकि जब बच्चे स्कूल आए तो उसे ये महसूस न हो कि हमने कुछ पढ़ा ही नहीं. निदेशक ने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सभी अंग इस दौरान मिलकर कार्य कर रहे हैं.

आपको बता दें कि कोरोना के मामले हर दिन तेजी से बढ़ रहे हैं, अब तक भारत में कोरोना से 13 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 647 लोग इस बीमारी से प्रभावित हैं. इसके लिए भारत सरकार लॉकडाउन 21 दिनों के लिए पूरे देश में लागू की है और इससे प्रशासन द्वारा सख्ती से पालन किया जा रहा है. सिर्फ स्कूल ही नहीं बल्कि हर सरकारी और गैर सरकारी संस्थान इस दौरान बंद रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version