गढ़चिरौली में सुबह-सुबह नक्सलियों ने पुलिस दल पर की फायरिंग, 6 महिला समेत 26 नक्सली ढेर, 4 जवान घायल

Naxal Attack: सुबह पुलिस बल के जवान गढ़चिरौली के ग्यारापट्टी इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. इसी दौरान सुबह-सुबह करीब 6 बजे नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2021 7:28 PM

Naxal Attack: गढ़चिरौली में सुबह-सुबह नक्सलियों ने पुलिस गश्ती दल पर फायरिंग कर दी. पुलिस के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की. 9 घंटे चली मुठभेड़ में पुलिस बल ने 26 नक्सलियों को मार गिराया. इसमें 6 महिला नक्सली भी थी. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के एसपी अंकित गोयल ने रविवार को मीडिया को यह जानकारी दी.

एसपी अंकित गोयल ने कहा कि शनिवार की सुबह पुलिस बल के जवान गढ़चिरौली के ग्यारापट्टी इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. इसी दौरान सुबह-सुबह करीब 6 बजे नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस बल के जवानों ने उनकी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया.

पुलिस बल की जवाबी कार्रवाई में 26 नक्सली मारे गये. सभी के शव बरामद कर लिये गये हैं. एसपी अंकित गुप्ता नेकहा कि इस भीषण मुठभेड़ में हमारे चार जवान भी घायल हो गये. सभी घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर नागपुर ले जाया गया. सभी को वहां के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Also Read: टॉप कमांडर समेत 26 नक्सलियों को महाराष्ट्र पुलिस ने मार गिराया, मुठभेड़ में 3 पुलिसकर्मी घायल

श्री गोयल ने बताया सभी जवानों की हालत स्थिर है. उन्होंने बताया कि ग्यारापट्टी क्षेत्र के जंगल में नक्सलियों ने एके-47, एसआरएल और यूबीजीएल जैसे घातक हथियारों से पुलिस बल पर हमला किया था. पूरी सावधानी के साथ जवानों ने नक्सलियों के इरादों को नाकाम कर दिया और दो दर्जन से अधिक नक्सलियों को मार गिराया.

महाराष्ट्र के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शुमार गढ़चिरौली के पुलिस कप्तान अंकित गोयल ने कहा है कि मुठभेड़ के बाद सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया. पुलिस को 26 शव बरामद हुए हैं. इनमें 6 महिला हैं. उन्होंने कहा तलाशी अभियान के दौरान बड़ी संख्या में गातक हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए हैं.

Posted By: Mithilesh Jha