Video: अष्टमी के दिन मां के दर्शन करना अत्यंत शुभ, देखें वैष्णो देवी मंदिर का खास वीडियो

Video: नवरात्र के आठवें दिन भक्त बड़ी संख्या में पवित्र माता वैष्णो देवी मंदिर पहुंचते दिखें. माना जाता है कि अष्टमी के दिन मां के दर्शन करना अत्यंत शुभ होता है. आप भी देखें मंदिर का वीडियो.

By Amitabh Kumar | September 30, 2025 11:46 AM

Video: नवरात्र 2025 के आठवें दिन भक्त बड़ी संख्या में पवित्र श्री माता वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे. एक श्रद्धालु विनोद अरोड़ा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात की. उन्होंने कहा कि वे पिछले लगभग 25 साल से हर साल यहां माता के दर्शन करने आते हैं. पिछले चार-पांच वर्षों से वे केवल नवरात्रि के दौरान ही आ पाते हैं. यह उनके लिए बड़ी सौभाग्य की बात है. इस बार दुखद घटना के कारण भव्य उत्सव में कुछ कमी दिखाई दे रही है. बावजूद इसके, लोगों में उत्साह की कमी नहीं है. भक्तजन अपनी आस्था और श्रद्धा के साथ मंदिर में माता के दर्शन कर रहे हैं और नवरात्रि के पावन अवसर को संजीदगी और उमंग के साथ मना रहे हैं. देखें मां वैष्णो देवी का मंदिर.

मां वैष्णो देवी के मंदिर पहुंची भक्त अनु कहती हैं कि उनकी बहन और देवरानी हर साल यहां माता के दर्शन करने आते हैं. इस बार उन्होंने उनके लिए यात्रा का एरेंजमेंट किया, इसलिए वे उनके साथ आईं. पिछले साल भी दोनों नवरात्रि में यहां आए थे. उन्होंने बताया कि मंदिर की सजावट बहुत सुंदर है और यहां आना सकारात्मक ऊर्जा और उत्साह देता है. विशेष रूप से अष्टमी के दिन देवी मां के दर्शन करना अत्यंत शुभ माना जाता है. हम स्वयं को धन्य समझते हैं कि देवी मां ने हमें बुलाया और आज हमें उनके दर्शन का अवसर मिलेगा.

अगस्त के अंतिम सप्ताह में माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भारी बारिश से हुए भूस्खलन में 30 से अधिक श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी. यह हादसा अर्द्धकुवारी के पास इंद्रप्रस्थ भोजनालय के नजदीक हुआ था, जो कि 12 किलोमीटर लंबे यात्रा मार्ग के लगभग बीच का हिस्सा है.

यह भी पढ़ें : Vaishno Devi Landslide Video: वैष्णो देवी मार्ग पर लैंडस्लाइड, मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 हुई, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने जताया दुख