नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस चीफ के रूप में वापस लिया अपना इस्तीफा, काम संभालने के लिए रखी ये शर्त

Punjab Congress अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब कांग्रेस में जारी विवाद थमता नजर आ रहा है. पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है. हालांकि काम संभालने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू ने कुछ शर्त भी रख दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2021 4:20 PM

Punjab Congress अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब कांग्रेस में जारी विवाद थमता नजर आ रहा है. पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है. हालांकि काम संभालने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू ने कुछ शर्त भी रख दी है.

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, चंडीगढ़ में नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को कहा कि मैंने पंजाब कांग्रेस प्रमुख के रूप में अपना इस्तीफा वापस ले लिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष, राहुल और प्रियंका जी के इस सिपाही ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है. नवजोत सिंह सिद्धू ने साथ ही कहा कि जिस दिन नए एडवोकेट जनरल बनेंगे और नया पैनल आ जाएगा, उस दिन मैं ऑफिस जाकर अपना कार्यभार सभालूंगा.

कांग्रेस विधायक नवजोत सिंह सिद्धू की ओर से चंडीगढ़ में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई. खुद नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना इस्तीफा वापस लेने की जानकारी दी और कहा कि वह पार्टी अध्यक्ष और राहुल गांधी के लिए इस्तीफा वापस ले रहे हैं. बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू पार्टी से कैबिनेट विस्तार और कुछ बड़े पदों पर नियुक्तियों को लेकर नाराज चल रहे थे. जिसके बाद उन्होंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.

नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने इस्तीफा देने के बाद एक वीडियो जारी कर कहा था कि सिद्धांतों पर कायम रहने के लिए कोई भी बलिदान दूंगा. मैंने उस व्यवस्था को तोड़ दिया जहां दागी मंत्रियों और अधिकारियों को रखा गया था. अब दागी मंत्रियों और अधिकारियों को फिर से नियुक्त नहीं किया जा सकता है. मैं ऐसी नियुक्तियों का विरोध करता हूं.

Also Read: केदारनाथ: श्री आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का पीएम मोदी ने किया अनावरण, मूर्तिकार बोले- मेरे लिए सौभाग्य की बात

Next Article

Exit mobile version