Navi Mumbai International Airport: पीएम मोदी ने नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले फेज का किया उद्घाटन, जानें खासियत

Navi Mumbai International Airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19650 करोड़ रुपये की लागत से तैयार नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण का बुधवार को उद्घाटन किया. उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने इसका अवलोकन किया.

By ArbindKumar Mishra | October 8, 2025 5:48 PM

Navi Mumbai International Airport: नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट एक ऐसी परियोजना है जो ‘विकसित भारत’ को दर्शाती है. इस नए हवाई अड्डे से महाराष्ट्र के किसान मध्य पूर्व और यूरोप के बाजारों से जुड़ जाएंगे. इससे क्षेत्र में निवेश और नए व्यवसाय आकर्षित होंगे.” उन्होंने आगे कहा- “नए हवाई अड्डों और किफायती हवाई यात्रा के लिए उड़ान योजना ने देश में हवाई यात्रा को आसान बना दिया है.”

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट

1160 हेक्टेयर में फैला है नया एयरपोर्ट

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट 1160 हेक्टेयर में फैला है. इसके बनने से मुंबई के मौजूदा छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारी यातायात का बोझ कम हो जाएगा.

मुंबई का दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

यह भारत की सबसे बड़ी ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा परियोजना है, जिसे सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत विकसित किया गया है और यह मुंबई महानगर क्षेत्र का दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है.

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रोजेक्ट को देखते पीएम मोदी

एक साल में 9 करोड़ यात्री कर पाएंग यात्रा

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पूर्ण रूप से शुरू हो जाने पर एक साल में 9 करोड़ यात्री यात्रा कर पाएंगे. जबकि इसकी क्षमता प्रति वर्ष 32.5 लाख टन कार्गो की होगी. इसे अदाणी ग्रुप (74%) और CIDCO (26%) के PPP मॉडल पर विकसित किया जा रहा है.

37270 करोड़ रुपये की मुंबई मेट्रो लाइन 3 (एक्वा लाइन) राष्ट्र को किया समर्पित

पीएम मोदी आचार्य अत्रे चौक से कफ परेड तक फैली मुंबई मेट्रो लाइन-3 के फेज 2बी का भी उद्घाटन किया, जिसका निर्माण 12,200 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है. उन्होंने 37,270 करोड़ रुपये की मुंबई मेट्रो लाइन 3 (एक्वा लाइन) राष्ट्र को समर्पित की जो शहरी परिवहन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी.

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट

विकसित भारत वह है जहां गति और प्रगति दोनों हों: पीएम मोदी

नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज पूरा देश ‘विकसित भारत’ की दिशा में काम कर रहा है. विकसित भारत वह है जहां गति और प्रगति दोनों हों, और जहां जन कल्याण सर्वोपरि हो और सरकारी योजनाएं नागरिकों के जीवन को आसान बनाएं.”