Breaking News: नए संसद भवन के ध्वजारोहण समारोह में शामिल नहीं होगी कांग्रेस

Breaking News: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.

By Aditya kumar | September 16, 2023 11:18 PM

मुख्य बातें

Breaking News: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.

लाइव अपडेट

नए संसद भवन के ध्वजारोहण समारोह में शामिल नहीं होगी कांग्रेस

राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा के महासचिव प्रमोद चंद्र मोदी को पत्र लिखा. मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने पत्र में कहा, नवगठित कांग्रेस कार्य समिति की बैठकें 16 और 17 सितंबर को हैदराबाद में निर्धारित की गई हैं और कल नए संसद भवन में ध्वजारोहण समारोह में शामिल होना संभव नहीं होगा.

कांग्रेस वर्किंग कमेटी में 3 प्रस्ताव पारित

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने बताया, कांग्रेस वर्किंग कमेटी में 3 प्रस्ताव पारित हुए हैं. पहला, केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के देहांत पर शोक प्रस्ताव है, दूसरा मणिपुर पर शोक प्रस्ताव और तीसरा शोक प्रस्ताव हिमाचल प्रदेश की आपदा पर है। इस प्रस्ताव में यह भी मांग की गई है कि हिमाचल की आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए ताकि सरकार से जो सहायता मिलनी है वह पर्याप्त मात्रा में मिले.

इंदौर में SDRF की टीम ने नदी में फंसे 21 लोगों को बचाया

मध्य प्रदेश के इंदौर में SDRF की टीम ने गंभीर नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण 21 फंसे हुए लोगों को बचाया.

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सेना के जवानों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए तीन आतंकवादियों को मार गिराया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

मुंबई में 12 मंजिला इमारत में आग, 60 लोगों को निकाला गया सुरक्षित

मुंबई के कुर्ला इलाके में 12 मंजिला एक रिहायशी इमारत में शुक्रवार रात आग लग गई, जिसके बाद उसमें रहने वाले कम से कम 60 लोगों को सुरक्षित निकाला गया. उन्होंने बताया कि घटना शुक्रवार रात 12 बजकर 10 मिनट पर ‘स्लम रिहैबिलिएशन अथॉरिटी (एसआरए) इमारत संख्या 7 में हुई. यह इमारत कोहिनूर अस्पताल के ठीक सामने है. अधिकारी के मुताबिक, इमारत से सुरक्षित निकाले गए 60 लोगों में से 39 को दम घुटने की शिकायत के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दिल्ली-मुंबई रूट पर भारी बारिश की वजह से बेपटरी हुई

भारी बारिश की वजह से दिल्ली-मुंबई रूट पर निजामुद्दीन मिराज जंक्शन दर्शन एक्सप्रेस बेपटरी हो गई. सूचना मिलते ही रेसक्यू टीम मौके पर पहुंच गई है. ट्रेन की कोच और इंजन बेपटरी हो गई है. हालांकि अबतक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

तमिलनाडु के चेन्नई समेत कुल 3 जगहों पर एनआईए के छापेमारी जारी

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़े एक कथित मामले के सिलसिले में शनिवार सुबह तमिलनाडु के कई शहरों में छापे मारे. सूत्रों ने बताया कि जिन लोगों से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की जा रही है, उनमें द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) का एक पार्षद भी शामिल है. सूत्रों के मुताबिक, एनआईए की कई टीम चेन्नई, कोयंबटूर और तेनकासी में कई लोगों से जुड़े परिसरों की तलाशी ले रही हैं.

मुंबई में एक बिल्डिंग में लगी आग, 39 लोग अस्पताल में भर्ती

महाराष्ट्र के मुंबई के कुर्ला इलाके में एक बिल्डिंग में आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और अलग-अलग मंजिलों से करीब 50-60 लोगों को बचाया, जिनमें से 39 लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. बीएमसी ने जानकारी देते हुए बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला है.

पुणे में अयोध्या के राम मंदिर पर आधारित गणेश प्रतिमा का निर्माण

गणेश चतुर्थी से पहले महाराष्ट्र के पुणे में अयोध्या के राम मंदिर पर आधारित एक गणेश प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है. ट्रस्ट की स्थापना श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई सार्वजनिक गणपति ट्रस्ट द्वारा की जा रही है.