Breaking News: सुप्रीम कोर्ट में चुनावी बॉन्ड पर सुनवाई जारी

Breaking News Updates: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.

By Amitabh Kumar | May 15, 2024 4:01 PM

सुप्रीम कोर्ट में चुनावी बॉन्ड पर सुनवाई जारी

सुप्रीम कोर्ट में चुनावी बॉन्ड पर सुनवाई जारी है. मामले पर चार जजों की राय एक है जबकि जस्टिस संजीव खन्ना के विचार थोड़े अलग हैं.

बनभूलपुरा हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक समेत नौ उपद्रवियों की संपत्ति जब्त करने का आदेश

सिविल कोर्ट ने आठ फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे समेत नौ उपद्रवियों की संपत्ति जब्त करने के आदेश जारी किए हैं. कोर्ट ने पुलिस को सभी आरोपियों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 82, 83 के तहत कार्रवाई करने की इजाजत दे दी है. मामले में 13 फरवरी को सिविल कोर्ट ने सभी नौ आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था.


उत्तराखंड के बनभूलपुरा में सात दिन बाद कर्फ्यू में ढील

बनभूलपुरा में सात दिन बाद कर्फ्यू में ढील दी गई है. हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई थी.

अमेरिका में ‘सुपर बाउल परेड’ में गोलीबारी में एक की मौत

अमेरिका के कंसास सिटी चीफ्स की ‘सुपर बाउल’ (फुटबॉल चैम्पियनशिप) में जीत के बाद बुधवार को निकाली गई परेड के दौरान गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 22 लोग घायल हो गए. घायलों में आठ बच्चे भी शामिल हैं.

जेपी नड्डा गांधीनगर से राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेंगे

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. नड्डा गुजरात के गांधीनगर से राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेंगे.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोहा पहुंचे, कतर के पीएम के साथ द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने पर की चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी के साथ उनकी बैठक ‘‘शानदार’’ रही और इस दौरान दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की. मोदी संयुक्त अरब अमीरात की दो दिवसीय यात्रा के बाद बुधवार को दोहा पहुंचे. यह प्रधानमंत्री की कतर की दूसरी यात्रा है, इससे पहले वह जून 2016 में कतर आए थे.

चुनावी बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट का आज आएगा बड़ा फैसला

सुप्रीम कोर्ट आज चुनावी बॉन्ड स्कीम की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अपना फैसला सुनाएगा. मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने पिछले साल 2 नवंबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

केंद्र सरकार आज चंडीगढ़ में किसान नेताओं के साथ फिर से बातचीत करेगी

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा है कि तीन केंद्रीय मंत्रियों का एक दल गुरुवार शाम को किसान नेताओं के साथ उनकी विभिन्न मांगों पर फिर से बैठक करेगा. आठ और 12 फरवरी को आयोजित ऐसी दो बैठकें बेनतीजा रहने के बाद केंद्र ने किसान नेताओं को तीसरे दौर की वार्ता के लिए आमंत्रित किया.

राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी हिमाचल प्रदेश से नामांकन दाखिल करेंगे

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी गुरुवार को राज्य से राज्यसभा की सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे. राज्यसभा चुनाव के लिए सिंघवी के नामांकन दाखिल करने से पहले सुक्खू ने बुधवार शाम को कांग्रेस विधायक दल की बैठक की अध्यक्षता की.

ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने में पूजा की इजाजत के खिलाफ याचिका पर आज सुनवाई

इलाहाबाद हाईकोर्ट ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने में पूजा की इजाजत के खिलाफ याचिका पर आज सुनवाई करने वाला है जिसपर सबकी नजर बनी हुई है.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज से बिहार के औरंगाबाद से फिर शुरू होगी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज से बिहार के औरंगाबाद से फिर शुरू होगी. राहुल के दिल्ली जाने के कारण यात्रा रोक दी गई थी.

भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट आज से

भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट आज से राजकोट में खेला जाएगा. आपको बता दें कि पांच मैचों की सीरीज में भारत 1-1 की बराबरी पर है.

Next Article

Exit mobile version