Miracle in Nashik: चिता तैयार…और ‘जिंदा’ हो गया शख्स, जानें फिर क्या हुआ
Miracle in Nashik: महाराष्ट्र के नासिक से एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है. अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी और अचानक युवक हिलने-डुलने लगा. जिसे देखकर वहां मौजूद लोग कुछ देर के लिए घबरा गए. बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी इलाज चल रही है. हालांकि उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
Miracle in Nashik: युवक के रिश्तेदारों का दावा है कि “ब्रेन डेड” घोषित किया गया युवक अपने अंतिम संस्कार की तैयारियों के दौरान हिलने-डुलने और खांसने लगा. रिश्तेदारों कहा कि त्र्यंबकेश्वर तालुका के निवासी भाऊ लचके (19) को कुछ दिन पहले एक दुर्घटना में गंभीर चोटें लगने के बाद अडगांव के एक निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने ‘ब्रेन डेड’ घोषित कर दिया था.
रिश्तेदार ने क्या बताया?
लचके के रिश्तेदार गंगाराम शिंदे ने कहा, “जब हम उसके अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, तब वह हिलने-डुलने और खांसने लगा. हम उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. उसकी हालत गंभीर है और उसे जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है.”
अस्पताल ने क्या बताया?
निजी अस्पताल के प्रबंधन ने दावा किया कि लचके को कभी मृत घोषित नहीं किया गया था. उन्होंने कहा कि परिजन कुछ चिकित्सा शब्दावली को लेकर भ्रमित हो गए थे.
