Karnataka Crisis : छिनेगी बीएस येदियुरप्पा की कुर्सी ? मुरुगेश निरानी बन सकते हैं सीएम

इस यात्रा को लेकर कई तरह की खबरें आ रही है दिल्ली में कर्नाटक पर चर्चा तेज है. दूसरी तरफ निरानी के लोगों ने इन कयासों पर लगाम लगाने की कोशिश की है. उनका कहना है कि यह उनकी निजी यात्रा है. इस यात्रा के दौरान भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं से हो रही मुलाकात कुछ और ही इशारा करती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2021 7:47 AM

कर्नाटक में बड़े फेरदबदल की संभावना तेज है. मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की जगह मुरुगेश निरानी ले सकते हैं. अचानक उनकी दिल्ली यात्रा ने कर्नाटक की राजनीति में बदलाव के संकेत दिये हैं.

इस यात्रा को लेकर कई तरह की खबरें आ रही है दिल्ली में कर्नाटक पर चर्चा तेज है. दूसरी तरफ निरानी के लोगों ने इन कयासों पर लगाम लगाने की कोशिश की है. उनका कहना है कि यह उनकी निजी यात्रा है. इस यात्रा के दौरान भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं से हो रही मुलाकात कुछ और ही इशारा करती है.

Also Read: अयोध्या से योगी लड़ सकते हैं चुनाव, पढ़ें क्या है भाजपा के यूपी फतेह की रणनीति

कर्नाटक में मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा पद पर बने रहेंगे या जायेंगे इसका फैसला आज संभव है उन्होंने पहले ही कहा था कि इस पद पर बने रहेंगे या नहीं, सोमवार को पता चलेगा. अबतक मुझे केंद्र से किसी भी तरह का संदेश नहीं मिला है. अगर कुर्सी से हटने का संदेश आया तो आपका फैसला क्या होगा इस पर उन्होंने कहा, यह तो संदेश आने के बाद ही फैसला लूंगा. वह अगले 10 से 15 साल तक भाजपा के लिए काम करना जारी रखेंगे.

Also Read: भारत के पड़ोसी देशों को मिल गयी मॉडर्ना-फाइजर वैक्सीन, भारत कर रहा है इंतजार

येदियुरप्पा ने यह भी बताया था कि वह पहले ही पार्टी के सामने इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं. अगर उन्हें यह पद छोड़ने को कहा गया तो इस्तीफा देंगे और पार्टी का काम करेंगे. खदान मंत्री निरानी का रिश्ता भी लिंगायत समुदाय से है जैसे येदियुरप्पा का है. निरानी का नाम लंबे समय से मुख्यमंत्री पद के संभावित उम्मीदवारों में चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version