नई संसद में ‘अखंड भारत’ का भित्ति चित्र, संसदीय कार्य मंत्री बोले ‘संकल्प स्पष्ट है’

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने रविवार को कहा कि नए संसद भवन में प्राचीन भारत के नक्शे का प्रतिनिधित्व करने वाला भित्ति अखंड भारत के लिए "संकल्प" दिखाता है. जोशी ने ट्विटर पर कहा, संकल्प स्पष्ट है.

By Abhishek Anand | May 28, 2023 9:52 PM

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने रविवार को कहा कि नए संसद भवन में प्राचीन भारत के नक्शे का प्रतिनिधित्व करने वाला भित्ति अखंड भारत के लिए “संकल्प” दिखाता है. जोशी ने ट्विटर पर कहा, संकल्प स्पष्ट है.

अखंड भारत की अवधारणा

अखंड भारत अवधारणा अविभाजित भारत को संदर्भित करती है जिसका भौगोलिक क्षेत्र वर्तमान अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, म्यांमार और थाईलैंड में शामिल है. अखंड भारत. तक्षशिला या तक्षशिला तक प्राचीन भारत को दर्शाने वाले भित्ति चित्र में महत्वपूर्ण साम्राज्यों और प्राचीन नगरों को अंकित किया गया है, वर्तमान में पाकिस्तान भारत का हिस्सा था.

कर्नाटक बीजेपी ने किया ट्वीट 

वहीं कर्नाटक बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल पर नए संसद भवन के अंदर की कलाकृतियों की तस्वीरें साझा करते हुए और इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा, “यह हमारी गौरवशाली महान सभ्यता की जीवन शक्ति का प्रतीक है.”

पीएम मोदी ने किया उद्घाटन 

आपको बताएं कि, पीएम मोदी ने बहु-विश्वास प्रार्थना के एक समारोह के बाद आज सुबह नए संसद भवन को देश को समर्पित किया. संसद भवन में अपने पहले संबोधन में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि नई इमारत “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के विचार का प्रतिनिधित्व करती है.

Next Article

Exit mobile version