Mumbai News: हदिसर के 24 मंजिला इमारत में भीषण आग, महिला की मौत 18  घायल

Mumbai News: उत्तरी मुंबई के दहिसर में रविवार को 24 मंजिला इमारत में आग लगने के कारण एक महिला की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि दहिसर पूर्व के शांति नगर में स्थित न्यू जनकल्याण सोसाइटी में दोपहर करीब तीन बजे आग लगी. आग से जलकर एक महिला की मौत हो गई. हादले में 18 अन्य लोग भी घायल हुए हैं.

By Pritish Sahay | September 7, 2025 9:41 PM

Mumbai News: उत्तरी मुंबई के दहिसर में 24 मंजिला इमारत में आग लगने से एक महिला की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए हैं. घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी. आनन-फानन में ब्रिगेड की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई, दमकल कर्मियों ने बिल्डिंग से कई लोगों को रेस्क्यू किया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आग लगने पर बिल्डिंग में से कुल 36 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. हादसे में घायल हुए कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

18 लोगों को किया गया रेस्क्यू

अधिकारियों ने बताया “इमारत में रहने वाले 36 लोगों को बचा लिया गया, जिनमें से 19 को विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया. रोहित अस्पताल में भर्ती सात लोगों में से एक महिला की मौत हो गई, जबकि  एक पुरुष की हालत गंभीर है. अन्य पीड़ितों की हालत स्थिर है. घायलों में से दस को नॉर्दर्न केयर अस्पताल और एक-एक को प्रगति अस्पताल और नगर निगम की ओर से संचालित शताब्दी अस्पताल ले जाया गया.”

दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू

दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग फायर ब्रिगेड ने शाम साढ़े 4 बजे तक आग पर काबू पा लिया. इसके बाद 6 बजे तक पूरी तरह से आग बुझा दी गई. कर्मियों की ओर से  शीतलन अभियान जारी है. कर्मियों ने बताया कि आग चौथी मंजिल तक ही रही. आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है.