Mumbai Ahmedabad Bullet Train: 508 किमी दूरी, 3 घंटे का सफर; तस्वीरों में देखें मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का लेटेस्ट अपडेट
Mumbai Ahmedabad Bullet Train: देश को पहले बुलेट ट्रेन की बेसब्री से इंतजार है. पहली बुलेट ट्रेन मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलाई जाएगी. इसको लेकर तेजी से काम जारी है. न्यूज एजेंसी ANI में बुलेट ट्रेन को लेकर जो काम हो रहे हैं, उसकी तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि बुलेट ट्रेन के सपने को साकार होने में कितना समय बाकी है.
Mumbai Ahmedabad Bullet Train: मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का काम तेजी से चल रहा है. इसके लिए 508 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर बनाया जा रहा है. बुलेट ट्रेन कई स्टेशनों से होकर गुजरेगी. बुलेट ट्रेन परियोजना शुरू होने से 508 किलोमीटर की दूरी को महज 3 घंटे में पूरी की सकेगी. जापान में भारत के राजदूत सिबी जॉर्ज ने हाल ही में बताया कि मुंबई-अहमदाबाद कॉरिडोर में 2027 तक बुलेट ट्रेन दौड़ने की उम्मीद की जा रही है. यह बात उन्होंने तक बताई, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होने जापान जाने वाले हैं.
इन शहरों में होकर दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, कॉरिडोर पर काम तेज
बुलेट ट्रेन के लिए कॉरिडोर की कुल लंबाई 508 किलोमीटर है. जिसमें गुजरात और केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली में 352 किलोमीटर और महाराष्ट्र में 156 किलोमीटर शामिल हैं.
12 स्टेशनों से होकर गुजरेगी बुलेट ट्रेन
इस परियोजना में 12 विशेष रूप से डिजाइन किए गए बुलेट ट्रेन स्टेशन होंगे. जिसमें गुजरात में साबरमती, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, बिलिमोरा, वापी और महाराष्ट्र में बोईसर, विरार, ठाणे और मुंबई.
जापानी शिंकानसेन तकनीक से तैयार हो रही बुलेट ट्रेन
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन जापानी शिंकानसेन तकनीक पर आधारित होगी. जिसमें डिजिटल सिग्नलिंग, भूकंप डिटेक्शन और वायु गति मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल हैं. ट्रेनें एयर-कंडीशंड, शोर-रोधी और आरामदायक होंगी.
कितना काम हुआ पूरा?
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना पर गुजरात में करीब 47 प्रतिशत कार्य पूरे हो चुके हैं. जबकि महाराष्ट्र में इसकी गति थोड़ी धीमी है. करीब 23 से 25 फीसदी कार्य पूरे हो चुके हैं. गुजरात में 16 नदी पुल के कार्य पूर्ण हो चुके हैं. बुलेट ट्रेन टनल से भी होकर गुजरेगी. जिसपर काम तेजी से जारी है.
