PHOTOS: भारत में बुलेट ट्रेन का पहला सुरंग तैयार, ठाणे में समुद्र के नीचे से गुजरेगा…

गुजरात के वलसाड में मुंबई-अहमदाबाद उच्च गति वाले रेल गलियारे यानी बुलेट ट्रेन परियोजना के मार्ग में बनने वाली सात पर्वतीय सुरंगों में से पहली पर्वतीय सुरंग बनाने में कामयाबी हासिल हुई. यह कामयाबी 10 महीनों की अवधि में हासिल हुई.

By Aditya kumar | October 6, 2023 11:51 AM
undefined
Photos: भारत में बुलेट ट्रेन का पहला सुरंग तैयार, ठाणे में समुद्र के नीचे से गुजरेगा... 10

गुजरात के वलसाड में मुंबई-अहमदाबाद उच्च गति वाले रेल गलियारे यानी बुलेट ट्रेन परियोजना के मार्ग में बनने वाली सात पर्वतीय सुरंगों में से पहली पर्वतीय सुरंग बनाने में कामयाबी हासिल हुई. यह कामयाबी 10 महीनों की अवधि में हासिल हुई. नेशनल हाईस्पीड रेल कोरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने यह जानकारी दी है.

Photos: भारत में बुलेट ट्रेन का पहला सुरंग तैयार, ठाणे में समुद्र के नीचे से गुजरेगा... 11

एक अधिकारी ने बताया कि अन्य छह पर्वतीय सुरंगों के लिए ठेके दे दिए गए हैं, जबकि मुंबई में बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स को ठाणे जिले स्थित शिलफाटा से जोड़ने के लिए समुद्र के नीचे सुरंग के लिए खुदाई का काम शुरू हो गया है.

Photos: भारत में बुलेट ट्रेन का पहला सुरंग तैयार, ठाणे में समुद्र के नीचे से गुजरेगा... 12

एनएचएसआरसीएल ने एक बयान में कहा कि ‘नयी आस्ट्रियाई सुरंग विधि’ (एनएटीएम) के जरिए 10 महीने में इस सुरंग का निर्माण किया गया है जो गुजरात में वलसाड के उम्बेरगांव तालुका में जरोली गांव से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर है.

Photos: भारत में बुलेट ट्रेन का पहला सुरंग तैयार, ठाणे में समुद्र के नीचे से गुजरेगा... 13

‘ब्रेकथ्रू’ एक इंजीनियरिंग शब्द है, जिसका उपयोग तब किया जाता है जब एक सुरंग के दो सिरे बीच में मिलते हैं.

Photos: भारत में बुलेट ट्रेन का पहला सुरंग तैयार, ठाणे में समुद्र के नीचे से गुजरेगा... 14

उसने कहा, “उसमें सुरंग, सुरंग द्वार, सुरंग प्रवेश छतरी जैसे अन्य संबंधित संरचनाएं हैं. 350 मीटर लंबी इस सुरंग का व्यास 12.6 मीटर और ऊंचाई 10.25 मीटर है. घोड़े के नाल आकार वाली इस सुरंग में दो उच्च रफ्तार ट्रेन ट्रैक होंगे.”

Photos: भारत में बुलेट ट्रेन का पहला सुरंग तैयार, ठाणे में समुद्र के नीचे से गुजरेगा... 15

मुंबई-अहमदाबाद उच्च रफ्तार रेल गलियारे में पहाड़ों से गुजरने वाली सात सुरंगें होंगी और उन सभी का निर्माण एनएटीएम के माध्यम से किया जाएगा.

Photos: भारत में बुलेट ट्रेन का पहला सुरंग तैयार, ठाणे में समुद्र के नीचे से गुजरेगा... 16

उच्च रफ्तार वाले इस ट्रेन गलियारे में मुंबई में बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स और ठाणे जिले के शिलफाटा के बीच 21 किलोमीटर लंबी सुरंग भी होगी जिसका सात किलोमीटर हिस्सा ठाणे क्रीक (खाड़ी) में होगा यानी कि यह समुद्र के नीचे से गुजरने वाली देश की पहली सुरंग होगी.

Photos: भारत में बुलेट ट्रेन का पहला सुरंग तैयार, ठाणे में समुद्र के नीचे से गुजरेगा... 17

अधिकारियों ने बताया कि जिन छह पर्वतीय सुरंगों के लिए अनुबंध दिए गए हैं, वे मुंबई से लगभग 100 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र के पालघर जिले के कसाबेकामन, चंद्रपाड़ा, चंदसर, मीठागर, वसंतवाड़ी और अंबेसरी में हैं.

Photos: भारत में बुलेट ट्रेन का पहला सुरंग तैयार, ठाणे में समुद्र के नीचे से गुजरेगा... 18

मुंबई-अहमदाबाद उच्च गति वाले रेल गलियारे परियोजना की कुल लागत 1.08 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है.

Next Article

Exit mobile version