China Spying: चीनी कंपनी द्वारा भारतीयों की जासूसी मामले में मोदी सरकार गंभीर, उठाया ये कदम

China Spying : भारत-चीन के बीच पूर्वी लद्दाख (India China border Tension) में बढ़े तनाव को लेकर हालात गंभीर बने हुए हैं. इसी बीच चीन अपनी एक कंपनी के जरिए भारत के करीब 10 हजार से ज्यादा हस्तियों और संगठनों की जासूसी करने में जुटा हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2020 10:11 PM

China Spying : भारत-चीन के बीच पूर्वी लद्दाख (India China border Tension) में बढ़े तनाव को लेकर हालात गंभीर बने हुए हैं. दोनों देशों के बीच युद्द जैसे हालात पैदा हो रहे हैं, इसी दौरान बड़ा खुलासा हुआ है जिससे भारत में हडकंप मच गया है. दरअसल चीन अपनी एक कंपनी के जरिए भारत के करीब 10 हजार से ज्यादा हस्तियों और संगठनों की जासूसी करने में जुटा हुआ है. बता दें कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़ी टेक्नॉलजी कंपनी जेनहुआ डेटा इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलजी के जरिए यह जासूसी कराई जा रही थी. इस पर भारत सरकार ने कड़ा रूख अपनाया है.

न्यूज एजेन्सी ANI के अनुसार भारत सरकार ने Zhenhua डेटा लीक मामले में एक एक्सपर्ट कमिटी का गठन किया है. यह कमिटी सभी रिपोर्ट्स का अध्ययन करेगी और 30 दिन के भीतर अपनी सिफारिशें सौपेगी. बता दें कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़ी टेक्नॉलजी कंपनी जेनहुआ भारत के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति से लेकर मुख्यमंत्रियों, सांसदों, खिलाड़ियों, बॉलीवुड कलाकारों और उद्योगपतियों तक हजारों लोगों की जासूसी करा रहा है.

Also Read: India China Tension: कारगिल में पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने वाली बोफोर्स तोपों को तैयार कर रही सेना, लद्दाख में होंगे तैनात

बता दें कि अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक चाइनीज कंपनी Zhenhua भारत में करीब दस हजार लोगों की निगरानी कर रहा है. कंपनी का चीन की सरकार से सीधा संबंध है. रिपोर्ट में दावा है कि चीनी कंपनी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, गांधी परिवार, उद्धव ठाकरे, राजनाथ सिंह समेत कई लोगों की जासूसी कर रहा है. इसमें बड़े नेताओं, खिलाड़ियों, बिजनेसमैन, पत्रकारों से लेकर अन्य शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version