Seed Parcels: विदेशों से आ रहे रहस्‍यमय बीज पार्सल, केंद्र सरकार ने राज्यों को जारी किया अलर्ट

Seed Parcels: केंद्र सरकार ने देश के राज्यों, उद्योगों तथा अनुसंधान केंद्रों को रहस्‍यमय बीज पार्सल को लेकर सतर्क रहने को कहा है. केंद्र सरकार ने कहा है कि यह ऐसे बीज हो सकते हैं जो देश की जैव विविधता के लिए खतरा बन सकते हैं. इसे लेकर कृषि मंत्रालय ने निर्देश जारी किया है. इस निर्देश में कहा गया है कि पिछले कुछ महीनों में कई देशों में ऐसे संदिग्ध बीजों के हजारों पार्सल भेजे गए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2020 1:09 PM

Seed Parcels: केंद्र सरकार ने देश के राज्यों, उद्योगों तथा अनुसंधान केंद्रों को रहस्‍यमय बीज पार्सल को लेकर सतर्क रहने को कहा है. केंद्र सरकार ने कहा है कि यह ऐसे बीज हो सकते हैं जो देश की जैव विविधता के लिए खतरा बन सकते हैं. इसे लेकर कृषि मंत्रालय ने निर्देश जारी किया है. इस निर्देश में कहा गया है कि पिछले कुछ महीनों में कई देशों में ऐसे संदिग्ध बीजों के हजारों पार्सल भेजे गए हैं.

इन देशों में अमेरिका, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड, कनाडा, जापान तथा कुछ यूरोपीय देश शामिल हैं. यहां ऐसी घटनाएं सामने आई हैं. अज्ञात स्रोतों से ये पार्सल भेजे जा रहे हैं, इनमें भ्रामक लेबल भी लगाए गए हैं. टीओआई के मुताबिक, कृषि मंत्रालय ने देश के राज्यों के कृषि विभागों, राज्य कृषि विश्वविद्यालयों, राज्य बीज प्रमाणन एजेंसियों, बीज संघों, बीज निगमों तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अलावा फसल आधारित शोध संस्थानों को इस संदिग्ध बीज पार्सल के बारे में सतर्क रहने को कहा है.

फेडरेशन ऑफ सीड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया के महानिदेशक ने इस पर एक बयान में कहा कि बिना आदेशों के अनधिकृत स्रोतों से आने वाले इन बीजों के जरिए पौधों में रोगों के संभावित प्रसार के लिए यह एक चेतावनी है.

अमेरिका ने कहा एग्रीकल्चर तस्करी

बता दें कि अमेरिकी कृषि विभाग ने बीज आतंकवाद को ब्रशिंग घोटाला तथा एग्रीकल्चर तस्करी नाम दिया है. उसने बताया है कि अनचाहे बीज पार्सल में विदेशी आक्रामक प्रजाति के बीज अथवा रोगजनक सामग्री भेजी जा सकती है. यह पर्यावरण, कृषि पारिस्थितिकी तंत्र तथा राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बहुत ही बड़ा खतरा पैदा कर सकता है.

Posted by: utpal kant

Next Article

Exit mobile version