जनता कर्फ्यू के मद्देनजर रविवार को मेट्रो ट्रेन सेवा बंद रहेगी,किराना और दवाइयों की दुकानों को छूट

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने बड़ा फैसला लिया है. 22 मार्च को होने वाले जनता कर्फ्यू के मद्देनजर डीएमआरसी ने अपनी सेवाएं बंद करने का फैसला किया है. इस कदम का उद्देश्य जनता को घर के अंदर रहने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित करना है.जो कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लडने में आवश्यक है

By Mohan Singh | March 20, 2020 5:45 PM

नयी दिल्ली : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने बड़ा फैसला लिया है. 22 मार्च को होने वाले जनता कर्फ्यू के मद्देनजर डीएमआरसी ने अपनी सेवाएं बंद करने का फैसला किया है. इस कदम का उद्देश्य जनता को घर के अंदर रहने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित करना है.जो कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लडने में आवश्यक है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना वायरस के मद्देनजर दिल्ली में सभी मॉल बंद रहेंगे वहीं किराना और मेडिकल स्टोर को इसमें छूट दी जाएगी. सीएम ने ट्वीट कर कहा मौजूदा हालत को देखते हुए दिल्ली के सभी मॉल को बंद रखने का फैसला लिया गया है.

दिल्ली में कोरोना के अब तक 17 मामले सामने आए है इसमें एक विदेशी नागरिक भी शामिल है.केजरीवाल सरकार संक्रमण को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूल-कॉलेज पहले ही बंद करने का फैसला लिया था. इसके बाद सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट को 31 मार्च तक बंद करने का फैसला किया था.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने दिल्ली के सभी अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षको के साथ बैठक की. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षकों के साथ बैठक की. भविष्य में यदि कोरोना वायरस फैलता है तो हमोर अस्पतालों के ऐसे हालात से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए… सभी मशीनें काम करनी चाहिए, वेंटिलेटर और अन्य उपकरण तथा स्टाफ पर्याप्त संख्या में होने चाहिए

कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 मार्च को देश को संबोधिंत करते हुए कहा ,मै आज आप से कुछ मांगना चाहता हू. ये है जनता कर्फ्यू. जनता कर्फ्यू यानि जनता के द्वारा खुद पर लगाया गया कर्फ्यू है. मोदी ने कहा इस रविवार यानी 22 मार्च को देशवासियों को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करना है.

बता दें कि देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना से अब तक 223 लोग संक्रमित हैं तो वहीं इस वायरस ने चार भारतीय नागिरकों की जान भी ले ली है.

Next Article

Exit mobile version