कर्नाटक में कांग्रेस की मेकेदातु पदयात्रा : कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन के आरोप में 30 लोगों पर केस दर्ज

मेकेदातु पदयात्रा में शामिल बुखार से पीड़ित सिद्धरमैया रविवार की दोपहर बाद ही बेंगलुरु वापस आ गए. हालांकि, पार्टी के नेताओं ने बताया कि जब पूर्व मुख्यमंत्री की तबीयत में सुधार हो जाएगा, तो वह एक बार फिर से पदयात्रा में शामिल हो जाएंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2022 1:47 PM

रामनगर : कावेरी नदी पर मेकेदातु परियोजना को लागू करने की मांग को लेकर कर्नाटक में कांग्रेस ने रविवार से कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर 10 दिवसीय ‘मेकेदातु पदयात्रा’ की शुरुआत की. उधर, कोरोना प्रोटोकॉल उल्लंघन करने के मामले में करीब 30 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. कांग्रेस की मेकेदातु पदयात्रा के खिलाफ हुई कार्रवाई के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के मामले में 30 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. रामनगर जिला प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन्स के अनुसार यह कार्रवाई की है.

कांग्रेस की मेकेदातु पदयात्रा पर मीडिया से बातचीत करते हुए कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने सोमवार को कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के मामले में 30 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. रामनगर जिला प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन्स के अनुसार यह कार्रवाई की है. हम कानून का उल्लंघन करने वालों को नहीं बख्शेंगे.

बताते चलें कि कावेरी नदी पर मेकेदातु परियोजना को लागू करने की मांग को लेकर कर्नाटक में कांग्रेस ने कोरोना पाबंदियों के बावजूद रविवार को अपनी 10 दिनों की ‘पदयात्रा’ की शुरुआत की है. इस पदयात्रा की शुरुआत के साथ ही सूबे की सियासी पारा गर्म हो गया. कांग्रेस की इस पदयात्रा पर निशाना साधते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को चेतावनी दे दी थी कि कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: कर्नाटक शहरी निकाय चुनाव में भाजपा को करारा झटका, कांग्रेस 501 सीटों पर जीत दर्जकर बनी सबसे बड़ी पार्टी
बुखार के बाद बेंगलुरु लौट आए पूर्व सीएम

मेकेदातु पदयात्रा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धरमैया के नेतृत्व में ‘नम्मा नीरू नम्मा हक्कू’ (हमारा पानी, हमारा अधिकार) थीम पर कनकपुरा में कावेरी और अर्कावती नदियों के संगम पर शुरू हुई, जो यहां से 139 किलोमीटर से अधिक की दूरी तक जाएगी. इस बीच, मेकेदातु पदयात्रा में शामिल बुखार से पीड़ित सिद्धरमैया रविवार की दोपहर बाद ही बेंगलुरु वापस आ गए. हालांकि, पार्टी के नेताओं ने बताया कि जब पूर्व मुख्यमंत्री की तबीयत में सुधार हो जाएगा, तो वह एक बार फिर से पदयात्रा में शामिल हो जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version