Mehrauli Murder Case: पहले भी श्रद्धा को बुरी तरह पीटता था आफताब, जानें केस से जुड़ी ये 10 बड़ी बातें

Mehrauli Murder Case: दिल्ली की एक अदालत ने नगर पुलिस को निर्देश दिया है कि महरौली हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का नार्को टेस्ट पांच दिन के अंदर पूरा करा लिया जाए. यह बात सामने आयी है कि पहले भी आफताब बुरी तरह से श्रद्धा को पीटता था.

By Amitabh Kumar | November 19, 2022 9:19 AM

Mehrauli Murder Case : दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा वालकर हत्याकांड की जांच कर रही है. जांच के दौरान कई तरह के खुलासे लगातार हो रहे हैं. इस बीच सबूतों की तलाश के लिए दिल्ली पुलिस की कई टीम को मुंबई, गुड़गांव और हिमाचल प्रदेश भेजा गया है. वहीं दो साल से दोस्तों और सहकर्मियों के साथ पीड़िता की बातचीत से ऐसे संकेत मिले हैं कि उसे एक बार इतनी बुरी तरह पीटा गया था कि वह बिस्तर से नहीं उठ सकी थी. आइए जानते हैं इस मामले में अबतक क्या-क्या जांच में आया है सामने

-दिल्ली की एक अदालत ने नगर पुलिस को निर्देश दिया है कि महरौली हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का नार्को टेस्ट पांच दिन के अंदर पूरा करा लिया जाए. अदालत ने यह भी स्पष्ट तौर पर कहा है कि आफताब के विरुद्ध किसी ‘थर्ड डिग्री’ उपाय का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए.

-पुलिस की मानें तो आफताब लगातार अपने बयान बदल रहा था, जिसके बाद अदालत ने ‘ट्रुथ सीरम टेस्ट’ कराने की मंजूरी दे दी.

-इस बीच डेटिंग ऐप ‘बंबल’ जिस पर आफताब और श्रद्धा की मुलाकात हुई थी, उसकी ओर से भी एक बयान जारी किया गया है. ऐप की ओर से कहा गया है कि घटना ‘‘अक्षम्य अपराध” है.

-जब श्रद्धा आरोपी के साथ मुंबई के पास उनके गृहनगर वसई में रहती थी, तब व्हाट्सएप चैट से उसके साथ हुए दुर्व्यवहार के बारे में जानकारी सामने आयी है. श्रद्धा की चोट के निशान वाली 2020 से पहले की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल है.

Also Read: Shraddha Murder Case: क्या पैसों के लिए आफताब अमीन पूनावाला ने श्रद्धा वालकर को मार डाला ?

-जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि आफताब के फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा ताकि उन लोगों की पहचान की जा सके जो श्रद्धा की हत्या के बाद उसके संपर्क में थे. ‘डिलीट’ किये गये डाटा को फिर से हासिल करने का प्रयास किया जाएगा.

-सूत्रों ने बताया कि पुलिस के हाथ अब तक कुछ हड्डियां लगी हैं. पुलिस को अभी तक हड्डियां ही मिलीं हैं जो प्रथम दृष्टया मानव अस्थि जैसी लगती हैं.

-हत्याकांड को लेकर पुलिस ने जो बताया है उसे अनुसार आरोपी आफताब ने अपनी ‘लिव-इन पार्टनर’ श्रद्धा वालकर की गत 18 मई की शाम को कथित तौर पर गला घोंट कर हत्या कर दी थी. इसके बाद उसके शव के 35 टुकड़े कर दिये थे.

-आरोपी आफताब ने शव के टुकड़ों को दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक एक बड़े फ्रिज में रखा. इसके बाद शव के टुकड़ों को कई दिनों तक विभिन्न हिस्सों में फेंकता रहा.

-मुंबई से आने के बाद श्रद्धा और आफताब कई जगह घूमने के लिए गये. पुलिस आरोपी के साथ इन जगहों पर जायेगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस दौरान तो उनके बीच कुछ ऐसा तो नहीं हुआ था जिसके बाद हत्याकांड को अंजाम दे दिया गया.

-मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार आफताब ने मुंबई के निकट किराये का मकान ढूंढने के दौरान श्रद्धा को अपनी पत्नी बताया था.

Next Article

Exit mobile version