देश के इन इलाकों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को कहा कि उत्तर और मध्य भारत के हिस्सों में लोगों को अगले तीन से चार दिनों के दौरान गंभीर शीत लहर के साथ ठंड का सामना करना पड़ेगा .

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2021 10:32 PM

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को कहा कि उत्तर और मध्य भारत के हिस्सों में लोगों को अगले तीन से चार दिनों के दौरान गंभीर शीत लहर के साथ ठंड का सामना करना पड़ेगा .

Also Read: किसान आंदोलन की वजह से रुक गयी जाह्नवी कपूर की फिल्म

विभाग ने कहा कि जम्मू और कश्मीर से रविवार को उत्तर-पूर्व में पश्चिमी विक्षोभ की गतिविधियों के कारण 25 जनवरी की अपराह्र से उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने का अनुमान है और बाद में तीन से चार दिनों तक मध्य और पश्चिम भारत के मैदानी भागों में इसी तरह का मौसम बना रहने की संभावना है.

Also Read: 100 छात्रों को मिलेगा प्रधानमंत्री के बॉक्स से गणतंत्र दिवस परेड देखने का मौका

इसके प्रभाव से पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में घने कोहरे का मौजूदा दौर 26 जनवरी तक इन क्षेत्रों में बने रहने का अनुमान है. विभाग ने कहा, ‘‘पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ के दूरदराज के क्षेत्रों में 25 से 27 जनवरी के दौरान शीत लहर की स्थिति और उत्तरी राजस्थान के दूरदराज के क्षेत्रों में शीत लहर की गंभीर स्थिति बने रहने और उत्तर प्रदेश तथा पश्चिम मध्य प्रदेश में 26 से 27 जनवरी के दौरान शीत लहर चलने का अनुमान है

Next Article

Exit mobile version