Mausam News: ठंड से कांप रहा कश्मीर! शून्य से कई डिग्री नीचे पहुंचा न्यूनतम तापमान, जानिए कहां पड़ी सबसे ज्यादा सर्दी

Mausam News: कश्मीर में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. कई इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे पहुंच गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 12 दिसंबर के बाद से एक पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से मौसम में बदलाव आएगा. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है.

By Pritish Sahay | December 11, 2025 6:34 PM

Mausam News: जम्मू-कश्मीर ठंड से ठिठुर रहा है. कश्मीर के अधिकांश क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट आ गई है. लोगों को रात के समय कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. कई हिस्सों में हल्की धुंध छा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक श्रीनगर में बुधवार रात को तापमान मंगलवार रात के मुकाबले एक डिग्री गिरकर शून्य से 2.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. रात का तापमान इस मौसम के सामान्य तापमान से 2.3 डिग्री कम था. वहीं, दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात की तुलना में 1.6 डिग्री कम था. जबकि, उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में पारा शून्य से 4.2 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा.

पुलवामा और शोपियां रहे सबसे ठंडे स्थान

मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग में तापमान शून्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. जबकि, गुलमर्ग में तापमान में 1.5 डिग्री का इजाफा दर्ज किया गया. यहां न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और शोपियां शहर जम्मू-कश्मीर में सबसे ठंडे स्थान रहे, यहां न्यूनतम तापमान शून्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

शुष्क रहेगा मौसम, बर्फबारी की संभावना

मौसम विभाग का अनुमान है कि 12 दिसंबर तक मौसम शुष्क बना रह सकता है. हालांकि 13 से 15 दिसंबर के बीच उत्तरी और मध्य कश्मीर के ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले दिनों में घाटी के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की धुंध छाई रहने का अनुमान है.

Also Read: Cold and Rain Alert: इन राज्यों में छा सकता है घना कोहरा, कोल्ड वेव वॉर्निंग, बारिश से और बढ़ेगी सर्दी