Mann ki Baat : स्वदेशी डिजिटल प्लेटफॉर्म और स्वदेशी टेक्नोलॉजी के बाद स्वदेशी पहनो, पीएम मोदी की खास अपील

Mann ki Baat : ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 126वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खादी खरीदने पर जोर दिया. देश के लोगों से बात करते हुए उन्होंने खादी को देशभक्ति और आत्मनिर्भरता का प्रतीक बताया है. स्वदेशी डिजिटल प्लेटफॉर्म और स्वदेशी तकनीक यूज करने की बात पीएम मोदी पहले ही कर चुके हैं.

By Amitabh Kumar | September 28, 2025 11:52 AM

Mann ki Baat : ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 126वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर, गांधी जयंती के महत्व पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी स्वदेशी और खादी को बहुत महत्व देते थे. स्वतंत्रता के बाद खादी की लोकप्रियता कम हो गई थी, लेकिन पिछले 11 सालों में इसे फिर से पसंद किया जाने लगा है. मोदी ने लोगों से कहा कि 2 अक्टूबर को खादी के कपड़े और उत्पाद जरूर खरीदें और गर्व से उन्हें स्वदेशी बताएं. उन्होंने खादी को देशभक्ति और आत्मनिर्भरता का प्रतीक बताया और लोगों से इसे अपनाने की प्रेरणा दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में 2 अक्टूबर, गांधी जयंती का महत्व बताया. उन्होंने महात्मा गांधी के खादी और स्वदेशी उत्पादों के प्रति जुड़ाव को याद किया. मोदी ने लोगों से कहा कि वे खादी खरीदें और इसे अपनाएं. साथ ही उन्होंने सभी से आग्रह किया कि सोशल मीडिया पर ‘वोकल फॉर लोकल’ टैग के जरिए खादी और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दें, ताकि देश में स्थानीय उद्योग और आत्मनिर्भरता को मजबूत किया जा सके.

4G सर्विस पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर आधारित

शनिवार को BSNL की स्वदेशी 4G सर्विस अब लॉन्च हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे ओडिशा से लॉन्च किया. इसी मौके पर उन्होंने 97,500 मोबाइल टावर्स का भी उद्घाटन किया. यह 4G सर्विस पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर आधारित है और भविष्य में इसे अपग्रेड भी किया जा सकता है. इस नई सेवा से देश के कई हिस्सों में लोगों को बेहतर इंटरनेट और कॉल कनेक्टिविटी मिलेगी. मोदी ने इसे देश की टेक्नोलॉजी आत्मनिर्भरता और डिजिटल इंडिया की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी की देश से अपील, विदेशी ऐप्स की जगह अपनाएं देसी, ये हैं WhatsApp, Gmail और MS Office के विकल्प

पीएम मोदी की स्वदेशी डिजिटल प्लेटफॉर्म अपनाने की अपील

कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम लोगों से स्वदेशी डिजिटल प्लेटफॉर्म अपनाने की अपील की है और कहा कि भारत को तकनीकी आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़ना होगा. उनका कहना है कि अगर हम भारतीय इनोवेशन और टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेंगे, तो देश की डिजिटल इकोसिस्टम मजबूत होगी. यह बयान ऐसे समय में आया जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर भारी शुल्क लगाया और H1-B वीजा की फीस 1 लाख डॉलर कर दी. मोदी का संदेश स्पष्ट है: टेक्नोलॉजी में खुद पर भरोसा करना ही अब सबसे बड़ा सहारा है.