Manish Sisodia: 4 दिन के भीतर सीबीआई करे गिरफ्तार वरना…, बीजेपी पर मनीष सिसोदिया का पलटवार

Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर स्टिंग सही है तो मुझे सोमवार तक गिरफ्तार कर लें. सीबीआई इसकी गंभीरता से और जल्दी जांच करें. अगर यह स्टिंग सच्चा है तो चार दिन के भीतर मुझे गिरफ्तार कर ले नहीं तो आप मान लेना यह भाजपा और पीएम मोदी के दफ्तर से रची गई साजिश है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2022 2:31 PM

Manish Sisodia: बीजेपी के द्वारा कथित शराब घोटाले से जुड़ा एक कथित स्टिंग वीडियो साझा करने के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को बीजेपी पर निशाना साधा है. मनीष सिसोदिया ने बीजेपी को खुली चुनौती देते हुए दावा किया कि अगर स्टिंग वीडियो सही है तो वह गिरफ्तार होने को तैयार हैं. उनकी यह प्रतिक्रिया बीजेपी के प्रेसवार्ता के तुरंत बाद आयी है. दिल्ली के आबकारी मंत्री के रूप में सीबीआई केस में आरोपी नंबर 1 बनाए गए सिसोदिया ने कहा कि यदि चार दिन में उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो माना जाए कि यह स्टिंग फर्जी है.

बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्टिंग वीडियो दिखाया

बता दें कि बीजेपी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कथित शराब घोटाले से संबन्धित एक स्टिंग वीडियो दिखाया. वीडियो में, शराब व्यापार से जुड़ा एक व्यक्ति दावा कर रहा है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जानबूझकर छोटे खिलाड़ियों को अपनी नई आबकारी नीति से बाहर रखा ताकि कुछ लोगों को बाजार पर एकाधिकार करने में मदद मिल सके.

‘चुनाव के लिए इस्तेमाल होते अर्जित धन’, बीजेपी का दावा

साथ ही आरोप लगाया गया कि इससे अर्जित धन का इस्तेमाल पंजाब और गोवा के विधानसभा चुनावों में करने का उद्देश्य था. भाजपा ने आगे दावा किया कि गोवा या पंजाब में चुनाव के लिए इस्तेमाल करने के लिए आप को शराब के दिग्गजों द्वारा कुल 100 करोड़ रुपये नकद में दिए गए थे.

अगर गिरफ्तारी नहीं मतलब रची गई साजिश

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा को यह स्टिंग सीबीआई को सौंपना चाहिए क्योंकि जांच एजेंसी ‘भाजपा की विस्तारित इकाई की तरह काम कर रही है.’ मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर स्टिंग सही है तो मुझे सोमवार तक गिरफ्तार कर लें. सीबीआई इसकी गंभीरता से और जल्दी जांच करें. अगर यह स्टिंग सच्चा है तो चार दिन के भीतर मुझे गिरफ्तार कर ले नहीं तो आप मान लेना यह भाजपा और पीएम मोदी के दफ्तर से रची गई साजिश है.

Next Article

Exit mobile version