Watch Video: मंडी में ऐसे बरपा कुदरत का कहर, खौफनाक वीडियो में दिखा महाप्रलय

Watch Video: हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर बरपा है. मंडी जिले में मंगलवार को बादल फटने से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है और 5 घायल हो गए हैं. जबकि 16 लोग लापता हो गए हैं. सोशल मीडिया में इस समय बादल फटने के बाद बाढ़ और लैंड्सलाइड के कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसे देखने के बाद कोई भी डर जाएगा.

By ArbindKumar Mishra | July 2, 2025 5:22 PM

Watch Video: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बादल फटने और भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ से सब कुछ तबाह हो गया. मंगलवार को बादल फटने की 11 घटनाएं हुईं, जबकि अचानक बाढ़ की चार और बड़े भूस्खलन की एक घटना हुई. अधिकतर घटनाएं मंडी जिले में हुईं, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ. सोमवार शाम से मंडी में 253.8 मिलीमीटर बारिश हुई.

2 जुलाई को तीन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने बुधवार को तीन जिलों कांगड़ा, सोलन व सिरमौर और शनिवार को चार जिलों ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा व मंडी में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी स्तर की बारिश होने का अनुमान जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

बारिश के कारण 406 सड़कें बंद

राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, बारिश के कारण राज्य में कुल 406 सड़कें बंद हैं, जिनमें से 248 अकेले मंडी जिले में हैं. मंडी में 994 ‘ट्रांसफार्मर’ पर भी इसका असर पड़ा है. एसईओसी ने बताया कि कुल 332 लोगों को बचाया गया है, जिनमें मंडी में 278, हमीरपुर में 51 और चंबा में तीन लोग शामिल हैं.

सभी नदियां और नाले उफान पर

सभी नदियां और नाले उफान पर हैं और ब्यास नदी पर बने पंडोह बांध से डेढ़ लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया है. पंडोह बांध का जलस्तर खतरे के निशान 2,922 फुट के मुकाबले 2,941 फुट तक पहुंच गया है. चंडीगढ़-मनाली चार लेन मार्ग वर्तमान में द्वाडा, झलोगी और बनाला सहित कई स्थानों पर अवरुद्ध है, जबकि कमांद-कटौला-बजौरा मार्ग केवल हल्के मोटर वाहनों (एलएमवी) के लिए खुला है.