जम्मू कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला, सेना की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग

Terrorists Fired At Indian Army vehicle: जम्मू कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. यह घटना राजौरी के पास की बताई जा रही है जहां सेना की गाड़ी पर अंधाधुन फायरिंग की खबर आ रही है.

By Ayush Raj Dwivedi | February 26, 2025 3:42 PM

Terrorists Fired At Indian Army vehicle: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के सुंदरबनी इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों ने भारतीय सेना के वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस हमले के बाद सेना ने तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया है. जानकारी के अनुसार, यह हमला घने जंगल से किया गया और इसके बाद आतंकवादी फरार हो गए. यह इलाका पाकिस्तान से सटा हुआ है और आतंकवादियों के लिए पारंपरिक घुसपैठ का रास्ता माना जाता है.

किसी के हताहत की खबर नहीं

अधिकारियों के मुताबिक, सुंदरबनी सेक्टर के फाल गांव के पास हुई इस संक्षिप्त गोलीबारी में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. फायरिंग के बाद सेना ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया. सेना को उम्मीद है कि आतंकवादी पास के जंगलों में छिपे हो सकते हैं. इसके साथ ही, इलाके में आने-जाने वाली गाड़ियों को रोककर उनकी जांच की जा रही है.

ALSO READ: Bihar Politics: लालू यादव और तेजस्वी पर एक बार फिर बरसे सीएम नीतीश के दिग्गज नेता, जानिए क्यों कही ज्ञान के अभाव की बात?

ALSO READ: Bihar Cabinet Expansion: नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार आज! इस जाति से इतने मंत्रियों को मिल सकती है जगह 

इससे पहले, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पाकिस्तान स्थित दो आतंकवादी आकाओं की संपत्तियों को कुपवाड़ा जिले में कुर्क किया. यह संपत्तियां ताहिर अहमद पीर और मोहम्मद रमजान गनी की हैं, जो फिलहाल पाकिस्तान से बाहर रहते हैं. पुलिस ने इनकी संपत्तियों को 2011 में दर्ज एक मामले की जांच के दौरान कुर्क किया, और इनमें तीन कनाल और 12 मरला भूमि शामिल है.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें.. Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त