Maharashtra Panchayat Chunav Results 2021 : भाजपा-शिवसेना के बीच कांटे की टक्कर, अनिल देशमुख का दावा, महा विकास अघाडी की हुई बड़ी जीत

Maharashtra Panchayat Chunav Results 2021, BJP-Shiv Sena, Anil Deshmukh, Maha Vikas Aghadi big win महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनावों के नतीजे सामने आने लगे हैं. हालांकि अभी तक पूरी तरह से स्थित स्पष्ट नहीं हो पायी हैं, लेकिन ताजा अपडेट के अनुसार 14234 सीटों में भाजपा 2612 पर आगे चल रही है. वहीं शिवसेना 2302, एनसीपी 2109, कांग्रेस 1603 और अन्य 2305 सीटों पर आगे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2021 8:02 PM

महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनावों (Maharashtra Panchayat Chunav Results 2021) के नतीजे सामने आने लगे हैं. हालांकि अभी तक पूरी तरह से स्थित स्पष्ट नहीं हो पायी हैं, लेकिन ताजा अपडेट के अनुसार 14234 सीटों में भाजपा 2612 पर आगे चल रही है. वहीं शिवसेना 2302, एनसीपी 2109, कांग्रेस 1603 और अन्य 2305 सीटों पर आगे हैं.

इस बीच कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने दावा किया है कि पंचायत चुनाव में महाविकास अघाडी की जीत हुई है. उन्होंने कहा, शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की महा विकास अघाडी (एमवीए) ने सोमवार को जारी रूझानों एवं परिणामों के मुताबिक ग्राम पंचायत चुनावों में बड़ी जीत दर्ज की है.

राकांपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि एमवीए गठबंधन की जीत उनके बीच ‘बेहतर समन्वय का परिणाम है. देशमुख ने कहा, ग्राम पंचायत चुनावों में महा विकास अघाडी ने बड़ी सफलता हासिल की है. यह संदेश देता है कि गठबंधन के सभी तीन दल — शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अच्छे समन्वय के साथ काम कर रहे हैं.

Also Read: Arnab Goswami Chat : एक्शन में शिवसेना सरकार, देशमुख ने पूछा, अर्नब को बालाकोट हमले की जानकारी पहले से कैसे हुई ?

पिछले महीने विधान परिषद् चुनाव के परिणाम इस तथ्य को साबित करते हैं. उन्होंने कहा, नगर निगम या नगर परिषद् के भविष्य में होने वाले चुनाव के परिणाम भी एमवीए के पक्ष में होंगे. इन चुनावों में वर्तमान पैटर्न ही सफल होगा.

एक सवाल के जवाब में गृह मंत्री ने कहा कि एमवीए सरकार न केवल अगले पांच वर्ष तक काम करेगी बल्कि उसके बाद भी काम करना जारी रखेगी. देशमुख ने कहा, विपक्षी दलों को मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखना बंद करना चाहिए.

महाराष्ट्र के 36 जिलों में से 34 जिलों में 27,920 ग्राम पंचायतों में से 14 हजार ग्राम पंचायतों के चुनाव 15 जनवरी को हुए थे. हालांकि ग्राम पंचायत के चुनाव पार्टी चिह्न पर नहीं लड़े गए हैं लेकिन राजनीतिक दलों या स्थानीय नेताओं द्वारा पैनलों को मैदान में उतारा गया.

Posted By – Arbind kumar mishra

Next Article

Exit mobile version