Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार में फूट! कांग्रेस नेता ने सोनिया गांधी को पत्र लिख शिवसेना और NCP पर लगाया बड़ा आरोप

Maharashtra News : महाराष्ट्र के महाअघाड़ी गठबंधन सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. सरकार में एक बार फिर फूट की खबरे सामने आ रही है. इस बार कांग्रेस (Congress) नेता ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को पत्र लिख शिवसेना (Shiv Sena) और एनसीपी (NCP) पर गंभीर आरोप लगाये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2020 2:12 PM

Maharashtra News : महाराष्ट्र के महाअघाड़ी गठबंधन सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. सरकार में एक बार फिर फूट की खबरे सामने आ रही है. इस बार कांग्रेस (Congress) नेता ने अपने सहयोगी पार्टी शिवसेना (Shiv Sena) और एनसीपी (NCP) पर गंभीर आरोप लगाये हैं.मुंबई रीजनल कांग्रेस कमेटी के महासचिव विश्वबंधु राय ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को पत्र लिख कर बड़ी बात कही है. महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता ने लगाया शिवसेना और NCP पर बड़ा आरोप लगाने से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

महासचिव विश्वबंधु राय ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को पत्र लिखा कर कहा है कि कांग्रेस को खत्म करने की साजिश सहयोगी शिवसेना और एनसीपी कर रही हैं. उन्होंने कहा कि हमारी दोनों सहयोगी पार्टियां लगातार हर मोर्चे पर कांग्रेस को मिटाने का प्रयास कर रही हैं और हमें दीमक की तरह कमजोर कर रही है.

Also Read: Lockdown in Maharashtra: भारत में कोरोना के नये स्ट्रेन की एंट्री के बाद महाराष्ट्र में 31 जनवरी तक बढ़ा लॉकडाउन, लागू होंगे ये नियम

विश्व बंधु राय ने अपने पत्र में आगे लिखा कि कांग्रेस की स्थिति महाविकास अघाड़ी सरकार में बेहद खराब हो जा रही है. शिवसेना और एनसीपी के नेता कांग्रेस को निरंतर दबाने का प्रयास कर रहे हैं. शिवसेना और एनसीपी कांग्रेस के वौट बैंक को अपनी तरफ खींचने में सफल हो रहे हैं. बता दें कि महाराष्ट्र के महाअघाड़ी गठबंधन सरकार को एक साल पूरे हो गये हैं पर समय समय पर सरकार में सहयोगी पार्टियों में मतभेद खुल कर सामने आते हैं. महाराष्ट्र के संजय निरूपम समेत कई कांग्रेसी नेता खुल कर सरकार का विरोध करते हुए भी नजर आते हैं.

Next Article

Exit mobile version