Maharashtra Heavy Rain: 24 घंटे में भारी बारिश ने मचाई तबाही, 3 लोगों की मौत, उफान पर नदियां-कई इलाके बाढ़ से हलकान
Maharashtra Heavy Rain: महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में बारिश के कई इलाकों में भारी तबाही देखने को मिली है. मूसलाधार बारिश के कारण कई नदियां उफान पर आ गए हैं. भारी बारिश और बारिश संबंधी गतिविधियों के कारण तीन लोगों की मौत हो गई और 120 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.
Maharashtra Heavy Rain: महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में बारिश के भारी तबाही मचाई है. कई नदियां उफान पर आ गए हैं. बीते 24 घंटों में हुई मूसलाधार बारिश के कारण तीन लोगों की मौत हो गई और 120 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि NDRF और अन्य बचाव दल प्रभावित जिलों में लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में लगे हुए हैं. महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है. मराठवाड़ा के आठ में से पांच जिलों में सोमवार को भारी बारिश हुई थी, जिसमें बीड में सबसे अधिक 143.7 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके बाद नांदेड़ में 131.6 मिमी और जालना में 121.4 मिमी बारिश हुई.
उफान पर नदियां, कई इलाकों में बाढ़
महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण कई नदियां उफान पर आ गई हैं और निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है. आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. बारिश से सबसे ज्यादा आफत बीड और अहिल्यानगर में देखने को मिल रही है. यहां से 120 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. इलाके में राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ की 12 टीम तैनात की गई हैं. इसके अलावा राज्य एजेंसियों और जिला प्रशासनों ने भी दमकल, पुलिस इकाइयों और स्थानीय स्वयंसेवकों को तैनात कर रखा है.
भारी बारिश के कारण तीन लोगों की मौत
महाराष्ट्र के बीड जिले में बीते 24 घंटे में बारिश और वर्षा संबंधित घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई और नागपुर में एक व्यक्ति की मौत हुई है. एक अधिकारी ने बताया कि छत्रपति संभाजीनगर, जालना, बीड और नांदेड़ के कम से कम 41 राजस्व मंडलों में सोमवार को 65 मिमी से अधिक बारिश हुई. न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय उपजिलाधिकारी शिव कुमार स्वामी ने बताया कि जिले के संरक्षक एवं उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक की और कहा कि नुकसान का सर्वेक्षण शुरू किया जाएगा.
महाराष्ट्र के कई इलाकों में हुई भारी बारिश
महाराष्ट्र के कई इलाकों में बीते 24 घंटे में झमाझम बारिश हुई. कोलाबा वेधशाला में 134.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं, सांताक्रूज वेधशाला में 73.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. स्थानीय निकाय के अनुसार सोमवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि में महानगर में औसतन 111.19 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, इसके बाद पूर्वी उपनगरों में 76.46 मिलीमीटर और पश्चिमी उपनगरों में 74.15 मिलीमीटर बारिश हुई. (इनपुट- भाषा)
