Maharashtra Heavy Rain: महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में बारिश से भारी तबाही, 2 की मौत, 11500 लोग निकाले गए
Maharashtra Heavy Rain: बारिश की वजह से महाराष्ट्र में भारी तबाही मचा है. खासकर मराठवाड़ा में स्थिति सबसे खराब है. भारी बारिश के बाद करीब 11500 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. जबकि धाराशिव में दो लोगों की मौत हो गई.
Maharashtra Heavy Rain: मध्य महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में भारी बारिश के बाद जयकवाड़ी बांध का जलस्तर बढ़ने की आशंका बढ़ गई है. अधिक पानी आने की उम्मीद की जा रही है. जयकवाड़ी बांध से पानी छोड़े जाने के कारण गोदावरी नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद, छत्रपति संभाजीनगर और नांदेड़ जिलों में स्थिति गंभीर हो गई है. जलस्तर बढ़ने के बाद नदी के किनारों और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को स्थानांतरित करना पड़ा है. छत्रपति संभाजीनगर के पैठण कस्बे में 7,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.
लोगों को इन गांवों में स्थानांतरित किया गया
भारी बारिश की वजह से सुरक्षित निकाले गए लोगों को वडाली, नयागांव, मेयगांव, नवगांव, आपेगांव, कुरान पिंपरी, नवगांव, हीरादपुरी और अंबाद टाकली गांवों से स्थानांतरित किया गया.
नासिक में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी
गोदावरी नदी के ऊपरी हिस्से में स्थित नासिक जिले में भारी बारिश हो रही है और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ‘रेड अलर्ट’ घोषित किया है.
लगातार बारिश के कारण मराठवाड़ा बाढ़ की चपेट में
मराठवाड़ा क्षेत्र, जहां गोदावरी, पूर्णा और मंजारा जैसी प्रमुख नदियां बहती हैं, 20 सितंबर से लगातार बारिश के कारण बाढ़ की चपेट में है, जिससे हजारों हेक्टेयर में खड़ी फसलों, घरों और सड़कों को भारी नुकसान पहुंचा है.
