Mahakumbh 2025: ट्रेनें फुल, सड़कों पर जनसैलाब, 17 फरवरी को 1.35 करोड़ लोगों ने संगम में लगाई डुबकी, Photos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में भीड़ कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. आम दिन भी लाखों लोग संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. सोमवार को 1.35 करोड़ लोगों ने संगम में पवित्र स्नान किया. देश के कोने-कोने से लोग संगम पहुंच रहे हैं. ऐसे में ट्रेनें यात्रियों से भरी हुई हैं, सड़कों पर भी जनसैलाब उमड़ पड़ा है. देखें तस्वीरें.

By Pritish Sahay | February 18, 2025 11:19 AM

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में आम दिनों में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को शाम आठ बजे तक 1.35 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई.

Kumbh mela

मेला प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को शाम आठ बजे तक 1.35 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में स्नान किया, जबकि 13 जनवरी से अभी तक कुल 54.31 करोड़ से अधिक लोग महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं.

Kumbh mela updates

देश के कोने-कोने से लोग संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. सड़कों पर जनसैलाब उमड़ रहा है. ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं है. गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्री धक्का-मुक्की करते नजर आए.

Kumbh mela updates

महाकुंभ मेला में पहुंचने के लिए रेलवे स्टेशनों में भारी भीड़ जमा हो रही है. प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के अंदर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली. फर्श पर बैठकर लोग संगम पहुंच रहे हैं.

Kumbh mela 2025

प्रयागराज में भीड़ का क्या आलम है, इसका एक नजारा ड्रोन से ली गई यह तस्वीर पेश कर रही है.

Kumbh mela 2025

प्लेटफॉर्म में हजारों यात्री ट्रेन की प्रतीक्षा में बैठे हैं. ट्रेन के आते ही भारी संख्या में भीड़ अंदर जाने के लिए दौड़ पड़ती है.

Kumbh mela updates

महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालु अपने मूल स्थानों पर लौटने के लिए प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर जमा हुए हैं.

Kumbh mela updates

भारी भीड़ के कारण कई यात्रियों की तबीयत खराब हो जा रही है. ऐसे ही एक यात्री की देखभाल करती पुलिस

Kumbh mela 2025

सड़क के रास्ते से भी कुंभ में लाखों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. ऐसा लगता है सड़कों पर मानो जनसैलाब उमड़ पड़ा हो.

Mahakumbh 2025

ट्रेन में सीधी एंट्री नहीं होने पर एक यात्री ने ने आपातकालीन खिड़की से ट्रेन में प्रवेश करने की कोशिश करता नजर आया.

Kumbh update

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला के दौरान कई श्रद्धालु संगम पर नाव की सवारी भी कर रहे हैं.

Kumbh mela updates