रेलवे ने अतिक्रमण मामले में हनुमान जी को जारी किया नोटिस! 7 दिन का दिया मोहलत

मध्य प्रदेश के मुरैना में रेलवे ने हनुमान जी को अतिक्रमणकारी बताते हुए उन्हें नोटिस जारी कर दिया. दरअसल मुरैना में इस समय रेलवे ट्रैक बिछाने का काम किया जा रहा है और ट्रैक के रास्ते में आने वाले अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है. इसी दौरान कुछ मकान और मंदिर भी अतिक्रमण की श्रेणी में आया.

By ArbindKumar Mishra | February 13, 2023 11:42 PM

मध्य प्रदेश से एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे. आपको बॉलीवुड फिल्म OMG की याद ताजा हो जाएगी, जिसमें अभिनेता परेश रावल भूकंप से घर ध्वस्त होने के लिए भगवान को जिम्मेदार ठहराते हैं और मुआवजे की मांग करते हैं. अब मूवी की तरह ही मध्य प्रदेश में भारतीय रेलवे ने हनुमान जी को नोटिस जारी कर दिया. यही नहीं हनुमान जी को 7 दिन का मोहलत दिया है.

अतिक्रमण मामले में रेलवे ने हनुमान जी को जारी किया नोटिस

मध्य प्रदेश के मुरैना में रेलवे ने हनुमान जी को अतिक्रमणकारी बताते हुए उन्हें नोटिस जारी कर दिया. दरअसल मुरैना में इस समय रेलवे ट्रैक बिछाने का काम किया जा रहा है और ट्रैक के रास्ते में आने वाले अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है. इसी दौरान कुछ मकान और मंदिर भी अतिक्रमण की श्रेणी में आया.

नोटिस में हनुमान जी को बताया अतिक्रमणकारी

रेलवे ने हनुमान जी को नोटिस जारी किया गया है, उसमें बजरंगबली को अतिक्रमणकारी बताया गया. जिसमें लिखा गया है कि हनुमान जी ने रेलवे की जमीन पर कब्जा कर अतिक्रमण किया.

हनुमान को 7 दिन का दिया समय

रेलवे ने हनुमान जी को 7 दिनों का समय भी दिया है. जिसमें लिखा गया है कि 7 दिनों के अंदर हनुमान जी अतिक्रमण खुद से हटा लें. अगर ऐसा नहीं किया गया, तो अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन खुद कार्रवाई करेगी. इधर नोटिस जारी होने की खबर मिलने से मंदिर के पुजारी हैरान रह गये. श्रद्धालु मंगल सिंह ने कहा, ऐसा नोटिस पहले कभी नहीं देखा.

Also Read: Worship of Bajrangbali: मंगलवार के दिन करें हनुमान जी की पूजा, शनि होगा मजबूत, जानें व्रत और पूजा विधि

Next Article

Exit mobile version