Madhya Pradesh by Election 2020 : ‘‘शिवराज नंगे-भूखे घर का” बयान का जवाब देंगे भाजपा के ये दिग्गज, स्टार प्रचारकों की लिस्ट में इन नेताओं का नाम

कांग्रेस (Congress) के एक नेता द्वारा मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh by Election 2020 ) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chouhan) को ‘‘नंगे-भूखे घर का" बताए जाने को लेकर जहां सूबे की राजनीति उपचुनाव (By poll 2020) के पहले गरम है. BJP released list of 30 star campaigners, shivraj singh chauhan, jyotiraditya scindia, uma bharti ,kailash vijayvargiya

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2020 6:53 AM

कांग्रेस (Congress) के एक नेता द्वारा मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh by Election 2020 ) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chouhan) को ‘‘नंगे-भूखे घर का” बताए जाने को लेकर जहां सूबे की राजनीति उपचुनाव (By poll 2020) के पहले गरम है. वहीं दूसरी ओर भाजपा ने इस उपचुनाव में प्रचार के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में विष्णु दत्त शर्मा, उमा भारती, शिवराज सिंह चौहाण, कैलाश विजयवर्गीय सहित 30 लोगों का नाम है.

इधर कांग्रेस के एक किसान नेता के कथित ‘‘भूखे-नंगे घर का” बयान पर एक बार फिर निशाना साधते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह कांग्रेस की संस्कृति है जो ग़रीबों के प्रति उसके रवैये को उजागर करती है. मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के प्रचार अभियान के तहत पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश किसान कांग्रेस के नेता दिनेश गुर्जर ने रविवार को कहा था कि कमलनाथ देश के दूसरे नंबर के उद्योगपति हैं. शिवराज की तरह नंगे भूखे घर के नहीं हैं. ये (शिवराज) खुद को किसान नेता कहते हैं…

16 सीटें ग्वालियर चंबल इलाके की : आपको बता दें कि सूबे के जिन 28 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने वाले हैं उनमें से 16 सीटें ग्वालियर चंबल इलाके की हैं. इस इलाके की बात करें तो यहां बसपा का अपना वोट बैंक है. वहीं इस इलाके की नौ विधानसभा सीटें ऐसी हैं जहां बसपा के उम्मीदवार पहले अपने विरोधी को पटखनी दे चुके हैं. इनमें मेहगांव, करैरा, जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी, अंबाह, भांडेर व अशोकनगर की सीट शामिल है. पिछले विधानसभा चुनाव में भी इन इलाकों में बसपा का वोट प्रतिशत अच्छा था.

मध्य प्रदेश में विधानसभा का गणित : आइए एक नजर विधानसभा के गणित पर डालते हैं. मध्य प्रदेश में कुल विधानसभा सीट 230 हैं. बहुमत के लिए 116 सीट चाहिए. जो राजनीतिक दल या गठबंधन विधानसभा की 116 या उससे ज्यादा सीटें जीतेगी. वह सूबे में सरकार का गठन करेगी.

वर्तमान में क्या है स्थिति : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-107 सीट, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पास 88 सीट, बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) के पास 2 सीट, समाजवादी पार्टी (सपा) के पास 1 सीट है जबकि अन्य / निर्दलीय विधायक सूबे में 4 हैं. उपचुनाव के लिए रिक्त सीटें 28 हैं.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version