INSTAGRAM में नौकरी का झांसा देकर 10 से ज्यादा लड़कियों को बनाया हवस का शिकार, बेंगलुरु पुलिस ने शातिर को दबोचा

बेंगलुरु के एक टेक्निकल एक्सपर्ट ने नौकरी का झांसा देकर 10 महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया. INSTAGRAM के जरिये लड़कियों को अपने झांसे में फंसाता था, बेंगलुरु पुलिस ने किया गिरफ्तार.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2023 4:32 PM

बेंगलुरु पुलिस ने दिलीप प्रसाद नामक एक ऐसे शख्स को दबोचा है जो INSTAGRAM पर लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर उन्हें हवस का शिकार बना चूका है. प्रसाद महिलाओं के साथ चैट करता था और दावा करता था कि वह उन्हें उन कंपनियों में नौकरी दिला सकता है जहां उसके ‘संपर्क’ हैं.

OYO रूम्स में बुला कर देता था घटना को अंजाम

प्रसाद की बातों पर जब लड़कियों को यकीन हो जाता तब वो उन्हें OYO रूम्स में बुलाकर उनके साथ जबरदस्ती करता और पूरी घटना की वीडियो बना कर उन्हें ब्लैकमेल करता था. आरोपी की पहचान बेंगलुरु के कोरमंगला निवासी दिलीप प्रसाद के रूप में हुई है. प्रसाद ने एक निजी कंपनी के साथ काम किया और उनमें से अधिकांश में उसके एक महिला और एक मैनेजर के रूप में पांच इंस्टाग्राम अकाउंट थे जिनके जरिये वो लड़कियों को झांसा देता था.

10 से ज्यादा महिलाओं के साथ बनाया शारीरिक संबंध

बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया की प्रसाद के पास से 10 से ज्यादा लड़कियों के वीडियो बरामद हुए हैं प्रसाद खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. जांच में सामने आया है कि आरोपी पिछले दो साल से सोशल मीडिया के जरिए महिलाओं को नौकरी का झांसा देकर उनके साथ ऐसी हरकतें कर रहा था. आरोपी ने नौकरी का झांसा देकर महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया. प्रसाद अभी तक 10 से ज्यादा लड़कियों के साथ शारीरिक संबंध बना चूका है. फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version