Ludhiana Court Blast: एनआईए ने दो लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर किया, विस्फोट में गयी थी एक की जान

मालूम हो हरप्रीत सिंह की तलाश एनआईए को बहुत दिनों से थी. उनकी गिरफ्तारी के लिए 10 लाख रुपये इनाम की घोषणा की गयी थी. उसके खिलाफ एनआईए की विशेष कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी किया था. साथ ही लुक आउट सर्कुलर नोटिस भी जारी किया था. बाद में उसकी गिरफ्तार हो गयी.

By ArbindKumar Mishra | May 30, 2023 4:51 PM

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने लुधियाना कोर्ट कॉम्प्लेक्स बम विस्फोट मामले में दो व्यक्तियों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दायर किया है. चार्जशीट में एनआईए ने बताया कि लुधियाना कोर्ट परिसर में विस्फोट हुआ आईईडी सीमा पार से रोड द्वारा पंजाब में तस्करी कर लाया गया था. जांच एजेंसी ने यह भी बताया कि गिरफ्तार आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी मलेशिया सहित पाकिस्तान स्थित ड्रग तस्करों और उनके भारतीय सहयोगियों की मदद से इन आईईडी की तस्करी की थी.

लुधियाना कोर्ट में बम विस्फोट में गयी थी एक ही जान

गौरतलब है कि 23 दिसंबर 2021 को लुधियाना कोर्ट में बम विस्फोट हुआ था. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और छह लोग घायल हो गए थे. इस मामले में NIA ने 02 दिसंबर 2022 को आतंकवादी हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया था. हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी को मलेशिया से लौटने पर दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था.

हरप्रीत सिंह पर 10 लाख रुपये का था इनाम

मालूम हो हरप्रीत सिंह की तलाश एनआईए को बहुत दिनों से थी. उनकी गिरफ्तारी के लिए 10 लाख रुपये इनाम की घोषणा की गयी थी. उसके खिलाफ एनआईए की विशेष कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी किया था. साथ ही लुक आउट सर्कुलर नोटिस भी जारी किया था. बाद में उसकी गिरफ्तार हो गयी.

Also Read: एक्शन में एनआईए : तमिलनाडु में PFI के ठिकानों पर, तो जम्मू-कश्मीर में पाक समर्थित आतंकी साजिश केस में छापे

बम धमाके में हिल गयी थी आसपास की बिल्डिंग

पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले लुधियान कोर्ट परिसर की दूसरी मंजिल पर बम विस्फोट हुआ था. विस्फोट इतनी तेज थी कि आस-पास की बिल्डिंग भी हिल गयी थी. धमाके से पूरे पंजाब में दहशत फैल गयी थी.

Next Article

Exit mobile version