Video :  कर्नाटक में लॉरी से टक्कर के बाद बस में लगी आग, भयावह वीडियो आया सामने, 9 की मौत

Video : कर्नाटक के चित्रदुर्ग में लॉरी से टक्कर के बाद बस में आग लग गई, हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. देखें हादसे का वीडियो.

By Amitabh Kumar | December 25, 2025 7:41 AM

Video : कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में नेशनल हाईवे-48 पर हिरियूर तालुक के गोरलथु गांव के पास एक लॉरी और बस की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 9 लोगों के मारे जाने की खबर है. बेंगलुरु से शिवमोग्गा जा रही बस टक्कर के बाद आग की चपेट में आ गई. घायलों को हिरियूर और चित्रदुर्ग अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस हादसे का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक्स पर शेयर किया है. वीडियो देखकर हादसे की भयावहता का अंदाजा सहज की लगाया जा सकता है. देखें वीडियो.

बस में 32 यात्री सवार थे

कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में गुरुवार तड़के तेज रफ्तार ट्रक के एक ‘लग्जरी स्लीपर’ बस से टकराने के बाद बस में आग लग गई जिससे नौ लोगों की मौत हो गई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की ओर से यह जानकारी दी गई. पूर्व जोन के पुलिस महानिरीक्षक रविकांत गौड़ा ने बताया कि गोकर्ण जा रही बस में 32 यात्री सवार थे और ट्रक से टकराने के बाद बस आग की लपटों में घिर गई जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई, इनमें से अधिकतर लोग वाहन के अंदर ही जल गए.

यह भी पढ़ें : जमशेदपुर के NH-33 पर बड़ा हादसा टला: तेज रफ्तार बस की ट्रेलर से जोरदार टक्कर, बाल बाल बचे 35 यात्री

गौड़ा ने मीडिया को जानकारी दी कि यह दुर्घटना तब हुई जब एक ट्रक डिवाडर को पार कर सामने से आ रही बस से टकरा गया. इस दुर्घटना में बस चालक और उसका सहायक बच गए लेकिन ट्रक चालक और उसके सहायक की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि घायलों को तुमकुरु जिले के शिरा स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कई यात्रियों ने बस से कूदकर जान बचाई

गौड़ा ने बताया कि कई यात्रियों ने बस से कूदकर जान बचाई. टी दासराहल्ली से दांदेली जा रही एक अन्य बस, इस बस के पीछे थी और दुर्घटना में यह बस बाल-बाल बच गई. इस बस में 45 स्कूली बच्चे सवार थे.

पुलिस ने कहा कि स्कूल के बच्चों को ले जा रही बस के चालक ने बस को दूसरी तरफ मोड़ दिया जिससे किसी को चोट नहीं आई. पुलिस ने बताया कि कम से कम दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.