LK Advani Birthday: पीएम मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी से उनके आवास पर मुलाकात की, जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, देखें तस्वीरें
LK Advani Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार की शाम भारत रत्न और वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी से उनके आवास पर मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
LK Advani Birthday: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी शनिवार को 98 साल के हो गए. उन्हें सुबह से जन्मदिन की शुभकामनाएं दी जा रही हैं. सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्स पर पोस्ट डालकर शुभकामनाएं दी थीं.
पीएम मोदी ने क्या किया था पोस्ट?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘‘लालकृष्ण आडवाणी जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं. महान दृष्टिकोण वाले और तीक्ष्ण बुद्धिमत्ता से संपन्न राजनेता आडवाणी जी का जीवन भारत की प्रगति को सुदृढ़ करने के लिए समर्पित रहा है.’’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘उन्होंने निस्वार्थ कर्तव्य और दृढ़ सिद्धांतों की भावना को सदैव अपनाया. उनके योगदान ने भारत के लोकतांत्रिक और सांस्कृतिक परिदृश्य पर अमिट छाप छोड़ी है. ईश्वर उन्हें उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु प्रदान करे.’’
भारत रत्न से सम्मानित हैं लाल कृष्ण आडवाणी
राष्ट्रीय राजनीति में बीजेपी को एक मजबूत ताकत के रूप में उभारने में अहम भूमिका निभाने वाले आडवाणी को 2024 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया. इससे पहले उन्हें 2015 में पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया था.
ये भी पढ़ें: PM Modi Bhutan Visit: पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे भूटान, हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट का करेंगे उद्घाटन
