Liquor Shop Closed : दिवाली में बंद रहेंगी शराब की दुकानें? जानें यहां

Liquor Shop Closed : आबकारी विभाग ने अक्टूबर 2025 में कुछ दिन ड्राई डे घोषित किए हैं. इन दिनों सभी शराब की दुकानें, बार, पब और रेस्टोरेंट बंद रहेंगे. शराब की बिक्री और परोसने पर प्रतिबंध रहेगा. प्रशासन ने नियमों के पालन की अपील और उल्लंघन पर कार्रवाई की चेतावनी दी है.

By Amitabh Kumar | October 16, 2025 12:49 PM

Liquor Shop Closed : आधा अक्टूबर का महीना बीत चुका है. कई त्योहार खत्म हो गए हैं जबकि कुछ त्योहार आने वाले हैं. यदि आप इन त्योहारों में शराब पीना पसंद करते हैं तो ये खबर आपके लिए खास है. जी हां…आबकारी विभाग ने कई अवसर पर शराब की दुकान बंद रखने की घोषणा की है. इस दिन शराब नहीं मिलेगी. इस संबंध में पूरी लिस्ट जारी की गई है. तो आइए जानते हैं इस लिस्ट के बारे में यहां.

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक जारी सूची में दिवाली को ड्राई डे नहीं बताया गया है, लेकिन त्योहार के अंत तक नया अपडेट आ सकता है. आबकारी विभाग ने लोगों से नियमों का पालन करने और सहयोग देने की अपील की है.

2 अक्टूबर को बंद थी शराब की दुकानें

आबकारी विभाग ने अक्टूबर 2025 के लिए आधिकारिक ड्राई डे की सूची जारी की. जारी नोटिस के अनुसार, 2 अक्टूबर (गुरुवार) को पूरे राज्य में शराब की दुकानें, बार, पब और रेस्टोरेंट बंद रहे. यह दिन गांधी जयंती के रूप में राष्ट्रीय अवकाश था और साथ ही दशहरा का पर्व भी इसी दिन मनाया गगा, जो हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है.

ड्राई डे की सूची

ड्राई डे के दिन नहीं बिकती शराब

ड्राई डे पर सभी लाइसेंसधारी स्थानों पर शराब की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहती है. रेस्टोरेंट और होटलों में शराब परोसने की अनुमति नहीं होती, जबकि शराब की दुकानें पूरे दिन बंद रहती हैं. यह नियम सरकारी और निजी, दोनों तरह के लाइसेंसधारकों पर समान रूप से लागू होता है.

नियमों के सख्त पालन के लिए निगरानी

प्रशासन ने लोगों से खास अपील की है, क्योंकि नियमों के सख्त पालन के लिए निगरानी की जाएगी. ड्राई डे पर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना दंडनीय अपराध है. ये दिन राष्ट्रीय अवकाश और धार्मिक अवसरों की गरिमा बनाए रखने के लिए मनाए जाते हैं. हालांकि, अक्सर लोग पहले से शराब खरीदकर रख लेते हैं.