प्रेम विवाह के आग बबूला दुल्हन के परिजन, दुल्हे के परिवार को खत्म कर डाला

कर्नाटक के रायचुर जिले के सिंधनूर में मुनेश और मंजुला ने अपने परिजनो की मर्जी के खिलाफ शादी की. शादी के बाद उन दोनों को अपनी जान का डर सताने लगा. इसके बाद दोनों ने ही जाकर पुलिस के पास मामला दर्ज करा दिया. पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के कारण दुल्हन के परिजन नाराज हो गये और उन्होंने दुल्हे के परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी. घटना कर्नाटक रे रायचूर जिले के सिंधनूर की है. शनिवार की रात दुल्हन के परिजनो ने इस घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि शादी से नाराज होकर इस घटना को अंजाम दिया गया.

By Agency | July 13, 2020 8:04 AM

बेंगलुरू : कर्नाटक के रायचूर जिले के सिंधनूर में मुनेश और मंजुला ने अपने परिजनों की मर्जी के खिलाफ शादी की. शादी के बाद उन दोनों को अपनी जान का डर सताने लगा. इसके बाद दोनों ने ही जाकर पुलिस के पास मामला दर्ज करा दिया. पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के कारण दुल्हन के परिजन नाराज हो गये और उन्होंने दुल्हे के परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी. घटना कर्नाटक रे रायचूर जिले के सिंधनूर की है. शनिवार की रात दुल्हन के परिजनो ने इस घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि शादी से नाराज होकर इस घटना को अंजाम दिया गया.

इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिसे क मुताबिक मुनेश और मंजुला ने अपने माता-पिता की मर्जी के खिलाफ आठ महीने पहले भागकर शादी कर ली थी. पुलिस ने बताया कि शनिवार को मुनेश मंजुला को अपने घर लेकर आया. लौटने के बारे में पता चलने पर मंजुला के रिश्तेदारों ने उसे और उसके पति को कथित तौर पर धमकी दी.

Also Read: Breaking News : सोपोर के रेबन इलाके में चल रहे एनकाउंटर में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया

इसके बाद डर के कारण मारे दंपति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने बताया कि इससे क्षुब्ध मंजुला के परिजन ने मुनेश के घर पर धावा बोल दिया और दंपति पर छड़ एवं डंडों से हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि मुनेश के माता-पिता, उसकी एक बहन और दो भाइयों की हमले में मौत हो गई. मुनेश की दो अन्य बहनें घायल हो गईं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Posted By : Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version