Ladki Bahin Scheme: एकनाथ शिंदे ने दी लाडकी बहिन योजना को लेकर खुशखबरी, इस दिन आएगा पैसा
Ladki Bahin Scheme: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने बड़ी सौगात दी है. लाडकी बहिन योजना को लेकर बड़ी खुशखबरी मिल सकती है.
Ladki Bahin Scheme: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने लाडकी बहिन योजना को लेकर एक बड़ी खुशखबरी दी है. उन्होंने घोषणा की कि 10 मार्च को राज्य का बजट पेश किया जाएगा, जिसमें लाडकी बहिन योजना के तहत मौजूदा राशि 1500 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये प्रतिमाह की जा सकती है. शिंदे ने यह भी कहा कि चुनाव में उन्होंने राज्य की लाडकी बहिन से 2100 रुपये प्रति माह देने का वादा किया था, और अब वे उस वादे को पूरा करने जा रहे हैं
लाडकी बहिन योजना की शुरुआत पर शिंदे ने किया खुलासा
लाडकी बहिन योजना को लेकर एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि इस योजना की शुरुआत उनके मुख्यमंत्री रहते हुई थी. उन्होंने तत्कालीन उपमुख्यमंत्रियों देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ मिलकर इस योजना का ऐतिहासिक फैसला लिया था. शिंदे ने कहा कि लाडली बहनों के समर्थन से महायुति सरकार को विधानसभा चुनाव में भारी जीत मिली, और अब उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है. उनका लक्ष्य लाडली बहनों को आत्म सम्मान देना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है.
सभी योजनाएं जारी रहेंगी
शिंदे ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी सरकार ने कभी नहीं कहा कि लाडकी बहिन योजना में कोई प्रिंटिंग मिस्टेक है. उन्होंने बताया कि 1500 रुपये की राशि के दो इंस्टॉलमेंट पहले ही दिए जा चुके हैं, और अब 2100 रुपये देने की प्रक्रिया शुरू होगी, जैसा कि महायुति के घोषणापत्र में वादा किया गया था. इसके अलावा, सभी अन्य योजनाएं भी जारी रहेंगी और विकास कार्यों को भी प्राथमिकता दी जाएगी.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें: Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त
यह भी पढ़ें.. Pavitra Khandelwal: कौन हैं कुमार विश्वास के दामाद पवित्र खंडेलवाल? किस चीज का करते हैं बिजनेस
